Loading election data...

सुल्तानगंज में उमड़ा शिवभक्तों का हुजूम, बोल बम के जयकारे से गूंजती रही नगरी

मौनी अमावस्या के मौके पर करीब दो लाख से अधिक कांवरिये सुल्तानगंज पहुंचे. दर्जनों कीर्तन मंडली से गंगा तट गुंजायमान रहा. बोल बम और भोलेनाथ के जयकारे से अजगैवीनगरी गूंजती रही.

By Pritish Sahay | February 9, 2024 8:53 PM

बाबानगरी के लिए प्रस्थान हुए कांवरियों के जत्थे, सुल्तानगंज में दिखा शिवभक्तों का हुजूम

सुल्तानगंज का चप्पा-चप्पा शिवभक्तों से पटा पड़ा है. नरक निवारण चतुर्दशी पर करीब 60 हजार भक्तों ने गुरुवार को जलाभिषेक किया था. वहीं आज यानी शुक्रवार को मौनी अमावस्या के मौके पर करीब दो लाख से अधिक कांवरिये सुल्तानगंज पहुंचे. दर्जनों कीर्तन मंडली से गंगा तट गुंजायमान रहा. बोल बम और भोलेनाथ के जयकारे से अजगैवीनगरी गूंजती रही. शुक्रवार को उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान करके गंगाजल भरकर बड़ी तादाद में कांवरियों के जत्थे बाबानगरी देवघर के लिए प्रस्थान किए. अजगैवीनाथ मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के लिए उमड़ पड़ी. मिथिलांचल समेत नेपाल, छत्तीसगढ़, झारखंड आदि के भक्त यहां पहुंचे हैं.

Exit mobile version