मुजफ्फरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के हटिया-बंडामुंडा डबलिंग कार्य को लेकर कई ट्रेनें प्रभावित रहेगी. इसमें मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली मौर्य एक्सप्रेस शामिल है.इसमें 10 से 14 अप्रैल के बीच एनआई कार्य होगा. ट्रेन हटिया तक नहीं जाएगी. इससे कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के परिचालन प्रबंधक ने कहा क गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस 10 से 14 अप्रैल के बीच हटिया नहीं जाएगी. रांची तक ही इसका परिचालन होगा. रांची जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है.
उत्तर बिहार आने वाली कई ट्रेनें गुरुवार को लेट रही. यात्री परेशान रहे. अमृतसर से जयनगर जाने वाली सरयू यमुना एक्सप्रेस पांच घंटा लेट रही. इसके अलावा लोकमान्य तिलक से जयनगर जाने वाली पवन एक्सप्रेस पांच घंटा, चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन दो घंटा, आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस 3 घंटा लेट रही. परिचालन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि विभिन्न रेलखंड पर दोहरीकरण काम चल रहा है. इस वजह से ट्रेनें लेट है.
दरभंगा से अमृतसर जाने वाली जननायक एक्सप्रेस के रद्द से यात्री परेशान रहे. बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन पकड़ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे थे. लेकिन ट्रेन के रद्द की जानकारी से यात्रियों में अफराफरी मच गयी. यात्रियों ने कहा कि जननायक एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में से एक है. साप्ताहिक ट्रेन होने से यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी थी. लेकिन रद्द होने से लोग मायूस हैं.
शराब तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत जीआरपी सभी छोटे स्टेशनों पर जवानों की तैनाती करेगी. जीआरपी इसकी रणनीति तैयार कर रही है. इसमें संवेदनशील छोटे स्टेशनों पर जवान गश्ती करेंगे. सवारी ट्रेनों में भी जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया है. यह अभियान जल्द शुरू किया जायेगी. जीआरपी थानेदार ने कहा कि जो छोटे संवेदनशील स्टेशन हैं, जहां ट्रेनों के गति नियंत्रित कर चलाया जाता है. वहां पर जवानों की तैनाती होगी.