Maurya Lok Complex Patna: बिहार की राजधानी पटना के सबसे पुराने मौर्यालोक कॉप्लेक्स में अब वाहनों को पार्क करने पर चार्ज वसूला जाएगा. पटना नगर निगम ने कॉम्प्लेक्स परिसर के लिए स्मार्ट पार्किंग की नयी व्यवस्था को लागू कर दिया है. हालांकि अभी यह ट्रायल दौर में है. अगर निगम का यह प्रयोग सफल रहा तो. इस व्यवस्था को आगे लागू कर दिया जाएगा. बता दें कि अब तक शहर वासियों को कॉम्प्लेक्स परिसर में वाहन पार्क करने के लिए किसी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ता था. कुछ लोग इस सुविधा का गलत लाभ भी उठा रहे थे.
इस मामले को लेकर नगर निगम का कहना है कि मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स परिसर में सुरक्षित व व्यवस्थित इंतजाम के लिए पार्किंग की नई व्यवस्था लागू की गई है. कांप्लेक्स परिसर में 400 कार और 300 बाइक के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. अभी यह ट्रायल दौर में है. प्रयोग सफल रहने पर इसमें कई बदलाव भी किये जा सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स परिसर के दुकानदारों और व्यापारियों के लिए फिलहाल बाइक और कार लगाने की व्यावस्था मुफ्त रहेगी. बता दें कि कॉम्प्लेक्स परिसर में बैंक समेत अन्य शासकीय कार्यालय भी हैं. सरकारी कर्मियों और शासकीय कार्यालयों में भी पार्किंग के लिए अलग वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. हालांकि अभी इस पर अंतिम मुहर नहीं लग सकी है.
-
गेट नंबर एक से प्रवेश मिलेगा हरीनिवास कॉम्प्लेक्स की तरफ से आने वालों वाहनों को प्रवेश मिलेगा
-
गेट नंबर दो से इमरजेंसी या फिर वीआईपी एक्जिट होगी
-
गेट नंबर तीन से कोतवाली थाना के सामने वाले हिस्से की ओर के वाहनों का निकास
-
गेट नंबर चार से भी केवल वाहनों का निकास होगा
-
गेट नंबर पांच से प्रवेश और निकास दोनों की व्यवस्था रहेगी
-
गेट पर बंबू बैरियर लगाए गये
बताते चलें कि मौर्यालोक कॉप्लेक्स परिसर में प्रवेश व निकास के लिए चारो ओर कुल पांच गेट हैं. नयी व्यवस्था के तहत अब सभी गेट पर बंबू बैरियर लगा दिये गये हैं. कुल 700 वाहनों के लिए पार्किंग करने की व्यवस्था की गयी है.