पटना में अपराधियों का दुस्साहस, मौर्यालोक कॉम्पलेक्स में बैंक की खिड़की का ग्रिल काट कर घुसे अंदर

पटना के कोतवाली थाने के सामने मौर्यालोक कॉम्पलेक्स के पहले तल्ला स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की खिड़की का ग्रिल काटकर चोरों ने कैश चोरी करने का प्रयास किया. हालांकि, चोर करेंसी चेस्ट तक नहीं पहुंच पाये. इसके बाद बैंक में रखे दो टैब लेकर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2023 1:55 AM

बिहापटना के कोतवाली थाने के सामने मौर्यालोक कॉम्पलेक्स के पहले तल्ला स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की खिड़की का ग्रिल काटकर चोरों ने कैश चोरी करने का प्रयास किया. हालांकि, चोर करेंसी चेस्ट तक नहीं पहुंच पाये. इसके बाद बैंक में रखे दो टैब लेकर फरार हो गये. इसके साथ ही चोरों ने सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया गया था और कई तरह के तार भी काट दिये गये थे. यह घटना गुरुवार की देर रात की है. इसकी जानकारी शुक्रवार को बैंककर्मियों को उस समय हुई, जब वह ड्यूटी करने पहुंचे. इस दौरान बैंककर्मियों ने पाया कि सारा सामान बिखरा पड़ा है और दो टैब गायब हैं. इस संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर के बयान पर कोतवाली थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

Also Read: दोस्तों का मजाक पड़ा भारी, चोर-चोर कह कर दौड़ाया तो भाग रहे युवक को पिकअप मारी टक्कर, मौके पर हो गयी मौत

खिड़की का रॉड तोड़ बैंक के अंदर घुसने में सफल रहे चोर

जांच में यह बातें सामने आयी है कि चोर बैंक के पीछे की खिड़की का रॉड तोड़ कर अंदर घुस गये थे. पीछे में कस्टम की दुकान भी है और उसकी बगल में ही बैंक की खिड़की भी है. चोरों ने अंदर घुसने के बाद पूरे कार्यालय परिसर को खंगालना शुरू कर दिया. पैसा खोजने के दौरान अलमारी को भी तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन वे करेंसी चेस्ट तक नहीं पहुंच पाये, तो दो टैब चोरी कर ले भागे. इधर, मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाने के साथ ही एफएसएल की टीम भी पहुंची और डीवीआर की मदद से फुटेज को खंगाला गया, तो एक युवक की तस्वीर पुलिस को हाथ लग गयी.

Also Read: बिहार में संभव नहीं होगी बिजली की चोरी, फीडर से लेकर ट्रांसफॉर्मर तक पर लगेगा मीटर, जानें क्या है नयी व्यवस्था

Next Article

Exit mobile version