पटना का मौर्यालोक जल्द दिखेगा नए अवतार में, वेलनेस सेंटर, सिने कॉप्लेक्स सहित विकसित की जा रही कई नयी सुविधाएं

पटना के प्रमुख स्थानों में से मौर्यालोक का स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जीर्णोद्धार किया जाना है. इसके तहत काम्प्लेक्स में गेमिंग हाॅल, कॉन्फ्रेंस हॉल, रेस्टोरेंट और मूवी थियेटर जैसी कई सुविधा विकसित की जाएंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2023 4:40 PM

बिहार की राजधानी पटना में स्थित मौर्यालोक कॉप्लेक्स जल्द ही एक नए वटार में दिखने वाला है. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत अब इसे विकसित किया जा रहा है. इसके तहत मौर्या टावर की छह मंजिला (जी 5) भवन को बढ़ाकर 10 मंजिला (जी 9) बनाया जाएगा. इसके लिए नक्शा भी स्वीकृत है. इसके साथ ही यहां बच्चों का गेमिंग हाॅल, कॉन्फ्रेंस हॉल, रेस्टोरेंट और मूवी थियेटर बनेगा. यहां बच्चों से लेकर वयस्क लोग सिनेमा व अन्य माध्यम से मनोरंजन कर सकेंगे. मौर्या लोक परिसर का लुक बदलने के लिए लगभग 15 करोड़ रुआपे खर्च किए जाएंगे.

एनआइटी की रिपोर्ट पर होगा मौर्या टावर के ऊपरी तल्ले के निर्माण पर निर्णय

मौर्या टावर की भवन को विकसित करने का नक्शा स्वीकृत है. लेकिन 25 साल पुराना भवन होने के कारण इसका वर्तमान स्ट्रक्चर ऊपर कितना बोझ सह पायेगा, यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है. इस भवन की मजबूती की जांच के लिए एनआइटी, पटना के विशेषज्ञों की एक टीम बनायी गयी है, जिसने बीते सप्ताह इसका निरीक्षण किया था. अगले दो-तीन दिनों में यह टीम अपनी रिपोर्ट देगी. 22 जुलाई को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में इस रिपोर्ट के आधार पर आगे विस्तार का निर्णय लिया जायेगा.

बच्चों का गेमिंग हाॅल, कॉन्फ्रेंस हॉल, रेस्टोरेंट और मूवी थियेटर बनेंगे मौर्या टावर में

मौर्या लोक काम्प्लेक्स के भवन की जांच एनआइटी की टीम करेगी और अगर एनआइटी की टीम ने अपनी रिपोर्ट में कंक्रीट का बोझ सहने लायक मौया टावर के स्ट्रक्चर को बताया, तो इस पर दो या तीन फ्लोर का और निर्माण किया जायेगा. इसमें बच्चों का गेमिंग हाॅल, काॅन्फ्रेंस हॉल, रेस्टोरेंट और मूवी थियेटर बनेंगे. यदि कंक्रीट स्ट्रक्चर को सहन करने लायक वर्तमान स्ट्रक्चर नहीं पाया गया, तो प्री फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर का इस्तेमाल कर ऊपरी दो या तीन मंजिलों का निर्माण किया जायेगा, ताकि ऊपर का वजन कम हो. हालांकि तब भी वहां बच्चों का गेमिंग हाॅल, काॅन्फ्रेंस हॉल, रेस्टोरेंट और मूवी थियेटर बनेंगे. दोनों स्थितियों को ध्यान में रखकर पटना नगर निगम की वर्तमान में तैयारी चल रही है. स्मार्ट सिटी योजना के तहत इसका निर्माण किया जाना है.

वेलनेस सेंटर में योगा व जिम की भी होगी सुविधा

इसके साथ ही मौर्यालोक परिसर के भवन में स्मार्ट सिटी द्वारा वेलनेस सेंटर का निर्माण कराया जाएगा. 5000 वर्ग फीट में बनने वाले इस वेलनेस सेंटर में जिम और योगा करने की सुविधा होगी. इसके लिए यहां सभी तरह के जरूरी उपकरण उपलब्ध होंगे. 5000 वर्ग फुट में से 1500 में जिम व 3500 वर्ग फुट में योगासन की व्यवस्था होगी. साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए कई तरह के गेम खेलने की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसमें वर्चुअल रियलिटी गेम्स व कंप्यूटर से लाइव गेम खेलने जैसी कई सुविधाएं होंगी. मौर्यालोक परिसर का जीर्णोद्धार होने के बाद यहां हर उम्र के लोग आकार मनोरंजन कर सकेंगे.

नूतन राजधानी अंचल का नया कार्यालय होगा छह मंजिला

इसके साथ ही हार्डिंग रोड स्थित नूतन राजधानी अंचल कार्यालय का छह मंजिला भवन 40 हजार वर्गफुट में बनेगा. इसमें बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के साथ साथ चार ऊपरी तल्ले होंगे. इस पर 27.40 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसकी तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है और अब प्रशासनिक स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा है. उसके बाद इसके लिए कंसल्टेंट नियुक्त किया जायेगा और डीपीआर तैयार होने के बाद टेंडर निकाला जायेगा. टेंडर पूरा होने के बाद वर्तमान नूतन राजधानी अंचल के कार्यालय को ढहाया जायेगा. इन सब में कम-से-कम छह महीने लगने की संभावना है. उसके बाद उसकी जगह नये भवन का निर्माण शुरू होगा. शनिवार को होने वाले नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में इस पर चर्चा होनी है.

Also Read: बिहार में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बन रही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और एकेडमी, जानें क्या होंगे इसके फायदे

दूसरे तल्ले पर होगा मेयर और नगर आयुक्त का कार्यालय

यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा. इसका प्लॉट एरिया 3436 वर्गमीटर होगा, जिसकी 40 फीसदी जगह पर भवन निर्माण होगा. बाकी 60 फीसदी जगह में ग्रीन और सर्कुलेशन एरिया होगा. बेसमेंट में पार्किंग होगी, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र समेत अन्य काउंटर होंगे. ऊपरी चार तल्लों में दफ्तर होंगे, जिनमें दूसरे तल्ले पर मेयर और नगर आयुक्त का कार्यालय होगा. इसका निर्माण पूरा होने में लगभग एक वर्ष का समय लगने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version