बिहार से 2022 में सबसे ज्यादा लोग काम की तलाश में पहुंचे विदेश, जानिए किस देश में सबसे ज्यादा बिहारी पहुंचे
श्रम संसाधन विभाग के मुताबिक बिहार से विदेशों में काम करने जाने वालों को बेहतर सुविधाएं दी गयी हैं, जिलों में निबंधित एजेंटों की संख्या बढ़ायी गयी है. साथ ही, विदेशों में काम करने जाने से पूर्व इन लोगों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है
बिहार से 18 देशों में लोग काम की तलाश में हर साल पहुंच रहे हैं, लेकिन विदेश मंत्रालय के आंकड़ों को देखें, तो 2022 में सबसे अधिक 60 हजार लोग विदेश गये हैं. वहीं, यूपी- बंगाल की बात करें, तो अब भी बिहार से अधिक लोग विदेशों से काम करने जाते हैं. श्रम संसाधन विभाग के मुताबिक बिहार से विदेशों में काम करने जाने वालों को बेहतर सुविधाएं दी गयी हैं, जिलों में निबंधित एजेंटों की संख्या बढ़ायी गयी है. साथ ही, विदेशों में काम करने जाने से पूर्व इन लोगों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है, ताकि जिस देश में वह पहुंचें. वहां पर उन्हें काम करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
इन देशों में सबसे अधिक पहुंचते हैं बिहारी
बिहार के लोग सबसे अधिक 18 देश को पसंद करते हैं, जहां जाकर काम करना चाहते हैं. इनमें यूनाइटेड अरब अमीरात, सउदी अरब, कुवैत, कतर, ओमान, बहरीन, मलेशिया, अफगानिस्तान, इंडोनेशिया, इराक, जॉर्डन, लेबनान, लिबिया, साउथ सूडान, सिरिया, थाइलैंड, यमन और सुडान प्रमुख हैं. बाकी देशों में छिटपुट संख्या में लोग बाहर जा रहे हैं.
इन जिलों से सबसे अधिक विदेशों में जा रहे हैं लोग
विदेश जाने वालों में पहले की तरह ही अब भी सारण, सीवान, गोपालगंज के लोग विदेश अधिक जा रहे हैं. 2022 की रिपोर्ट में पटना से 6993 लोग विदेश गये. वहीं, सीवान से 8310 और सबसे अधिक गोपालगंज से 8751 लोग विदेश गये. वहीं, सारण 2272, पूर्वी चंपारण 3657, मधुबनी 4389, दरभंगा 2424, मुजफ्फरपुर 1917, किशनगंज 2232, सीतामढ़ी से 2112, पश्चिम चंपारण से 4262 लोग विदेश गये है, जबकि पूर्णिया से 2846, सुपौल से 1318, अररिया से 1586 लोग विदेश काम की तलाश में गये हैं.
Also Read: पटना में करोड़ों की लागत से बना ऑक्सीजन प्लांट, एक साल बाद भी नहीं हो सका शुरू
बिहार के पड़ोसी राज्यों से कब कितने लोग गए विदेश
-
वर्ष – बिहार – झारखंड – यूपी – बंगाल
-
2018- 59181- 3664- 86273 – 28648
-
2019- 55423- 3348- 116251 – 28982
-
2020- 13911- 831- 28911 – 7425
-
2021- 24526- 1481- 35221 – 9917
-
2022- 60945- 4222- 123702 – 31789