16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना को स्वच्छता में नंबर 1 पर लाना चाहती हैं मेयर सीता साहू, कहा- शहर की सुंदरता के लिए सभी को करना होगा काम

पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने बुधवार को बांकीपुर अंचल परिसर में आयोजित सशक्त स्थायी समिति के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पटना को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हम लोगों को मिल जुल कर प्रयास करना है.

पटना को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हम लोगों को मिल जुल कर प्रयास करना है. यहां नागरिकों की बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाना है और स्वच्छता में इसे नंबर एक पर लाना है. उक्त बातें पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने बुधवार को बांकीपुर अंचल परिसर में आयोजित सशक्त स्थायी समिति के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों को संबोधित करते हुए मेयर ने कहा कि वार्ड पार्षद लोगों की आंख और कान होते हैं, इसलिए अधिकारी उनकी बात जरूर सुनें.

वार्ड पार्षदों के लिए आयोजित होगा दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र

नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने इस अवसर पर कहा कि सशक्त स्थायी समिति की भूमिका नगर सरकार के काम काज में बहुत महत्वपूर्ण होती है. इसके गठन से नगर निगम के निर्णयों में तेजी आयेगी. उन्होंने नगर निगम के सामने की चुनौतियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि वित्तीय दृष्टि से अगले तीन महीने बहुत चुनौतीपूर्ण हैं. बहुत सारे होल्डिंग छूटे हुए हैं, जिनसे हमें राजस्व वसूलना है. आय हाेने पर ही नगर निगम लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिए भी राशि जुटा सकेगा. उन्होंने वार्ड पार्षदों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र को आयोजित करने की व्यवस्था करने की बात भी कही. उन्होंने यह भी कहा कि अगले तीन-चार महीना बेहतर काम करेंगे तो नगर निगम को बरसात में समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी और शहर के लोगों को भी कम परेशानी होगी .

अधूरी योजनाओं को पूरा करेंगे : इंद्रदीप

शपथ ग्रहण करने वाले सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में अधूरी पड़ी योजनाओं को पूरा करना नगर सरकार की प्राथमिकता होगी. हर शहरी को स्वच्छ पेयजल उपलबध करवाने के लिए पूरे शहर में जलापूर्ति पाइपलाइन को बिछाना है और पुराने जर्जर पाइप को बदलना है. सैदपुर खुला नाला समेत तमाम बड़े नालों को ढककर सड़क बनाना भी हमारी प्राथमिकता होगी और यदि किसी अन्य योजना के अंतर्गत इस पर काम शुरू नहीं हो सका, तो नगर निगम अपनी राशि से भी इस पर काम करेगा.

नगर सरकार की आय के स्रोत बढ़ाने पर होगा जोर : आशीष

सशक्त स्थायी समिति के सदस्य आशीष सिन्हा ने कहा कि नगर सरकार की आय के स्रोत को बढ़ाने और उसे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने पर जोर होगा, क्योंकि जनसुविधा को बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है और अपने स्रोत नहीं हाेने पर राशि की कमी के कारण काम को शुरू करने में बाधा आती है. नयी विज्ञापन नीति की स्वीकृति से नगर सरकार की आय कुछ बढ़ेगी. स्वच्छता सर्वेक्षण के जल्द होने की बात कह कर उन्होंने इसमें बेहतर से बेहतर करने को सशक्त स्थायी समिति की प्राथमिकता बतलाया और इसके लिए जल्द समीक्षा बैठक करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें