बिहार में अगवा MBA छात्रा को रेड लाइट एरिया तक में ढूंढ आयी पुलिस, अब महिला गवाह का नार्को टेस्ट कराएगी CID

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक साल पहले अगवा की गयी एक एमबीए की छात्रा को ढूंढने में सीआइडी तक के पसीने छूट गए हैं. लेकिन अबतक युवती का कोई सुराग नहीं मिल सका है. अब एक महिला गवाह का नार्को टेस्ट कराया जाएगा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 2, 2024 3:01 PM
an image

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में वर्ष 2022 में एमबीए की एक छात्रा अचानक लापता हो गयी थी. युवती अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी. उसके नाना ने अपहरण का केस दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू तो की लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई. जांच में लापरवाही भी पाई गयी जिसके बाद मामला सीआईडी के पास चला गया. सीआईडी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है लेकिन अबतक छात्रा का कोई सुराग नहीं मिल सका है. यह मामला तब और ज्यादा सुर्खियों में आया जब अदालत ने इसे लेकर पुलिस और सीआइडी को फटकार लगायी. अब एमबीएम छात्रा के अपहरण मामले में सीआइडी ने गुरुवार को सीजेएम कोर्ट से उसकी स्वलिखित डायरी और कॉलेज में दिये आवेदन की एफएसएल जांच कराने की अनुमति मांगी है. सीआइडी के आवेदन पर सीजेएम ने सुनवाई के बाद जांच कराने का आदेश जारी कर दिया है. वहीं एक महिला गवाह का अब नार्को टेस्ट भी होगा.

महिला गवाह का होगा नार्को टेस्ट

सीआइडी डायरी और आवेदन की जांच अब पटना स्थित सीआइडी की पुलिस प्रयोगशाला में करायेगी. इस जांच से सीआइडी यह जानना चाह रही है कि डायरी और आवेदन एमबीए छात्रा ने ही लिखी है या किसी दूसरे का लिखा हुआ आवेदन है. वही एक महिला गवाह का सीआइडी नार्को टेस्ट करायेगी. इसको लेकर सीआइडी के आइओ ने गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में नार्को टेस्ट कराने को लेकर अर्जी दिया है. अर्जी पर सुनवाई करते हुए सीजेएम ने इसे स्वीकार कर लिया. कोर्ट ने महिला गवाह का समन जारी करने का आदेश जारी कर दिया है. हालांकि उसकी सहमति मिलने पर सीआइडी नार्को टेस्ट करा सकती है. बता दे कि इस कांड के तीन आरोपितों ने पहले ही कोर्ट में स्वास्थ्य का हवाला देते हुए नार्को टेस्ट कराने से मना कर दिया था.

2022 में लापता हुई छात्रा, सीआईडी कर रही जांच

सदर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में अपने नाना के घर रहकर एक मैनेजमेंट कॉलेज में पढ़ रही छात्रा यशी का 12 दिसंबर 2022 से गायब है. जब 12 दिसंबर को शाम तक वह घर नहीं लौटी तो उसके नाना ने सदर थाने में उसके अपहरण की एफआइआर करायी थी. पहले इस केस की जांच सदर थाने की पुलिस कर रही थी. केस की गंभीरता को देखते हुए जांच का जिम्मा सीआइडी को सौंप दिया गया है.

Also Read: बिहार: MBA की छात्रा को रेड लाइट एरिया में खोज रही पुलिस, छापेमारी के बाद हिरासत में 3 महिलाएं, जानें मामला
रेड लाइट एरिया में छापेमारी

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने रेड लाइट एरिया में भी ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. पुलिस के हाथ इस दौरान खाली ही रहे थे. छात्रा का पता लगाने में जुटी पुलिस ने शहर में माइकिंग तक करायी है. युवती का पता बताने वाले को 50 हजार का इनाम देने का फैसला लिया गया. इस इनाम की राशि को बढाकर तीन लाख तक किया जा चुका है.

हाईकोर्ट कर रहा मॉनिटरिंग

बता दें कि जब पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो युवती के परिजनों ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. हाईकोर्ट इस मामले में चल रही जांच की अब मॉनिटरिंग कर रही है. वहीं इस बीच सरकार ने मामले की जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंप दिया. जिसपर हाईकोर्ट ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी. वहीं इस मामले में चौंकाने वाला मोड तब आया जब लापता युवती की फेसबुक आइडी को दो महिलाएं ऑपरेट कर रही थीं. पुलिस ने दोनों महिलाओं को तत्काल हिरासत में ले लिया था.

Exit mobile version