MBBS : सरकारी में 50 और निजी में 300 सीटें बढ़ी, ESIC मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बढ़ गयीं 50 सीट

चार प्राइवेट डेंटल कॉलेजों के 240 सीटों पर एडमिशन होना है. वेटनरी कॉलेज के 60 सीटों की नौ सीटों पर केंद्रीय कोटा के तहत एडमिशन होगा. 22 तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन नीट यूजी 2021 में सफल स्टूडेंट्स 22 जनवरी रात 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2022 11:17 AM
an image

बिहार के 85 प्रतिशत सरकारी व प्राइवेट एमबीबीएस, डेंटल, वेटनरी व आयुष सीटों पर एडमिशन के लिए रविवार से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस बार सरकारी एमबीबीएस की 50 व प्राइवेट के 300 सीटें बढ़ गयी हैं. 50 सीटें इएसआइसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से मिली हैं. सत्र 2021 से इसमें एडमिशन की अनुमति मिल गयी थी. इएसआइसी मेडिकल कॉलेज में 100 सीटें हैं, जिसमें 15 ऑल इंडिया कोटा व 35 सीटें इएसआइटी कोटा वालों के लिए आरक्षित हैं. बाकी की 50 सीटें स्टेट कोटा की हैं.

इस बार 11 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1121 एमबीबीए व 30 सीटें पटना डेंटल कॉलेज की हैं. टोटल 1151 सीटें हैं. वहीं, इस बार दो प्राइवेट मेडिकल कॉलेज श्री नारायण मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल सहरसा व आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर में 150-150 सीटों पर एडमिशन होगा. प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के 1050 सीटों पर एडमिशन होगा. सत्र 2020 में छह प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन हुआ था, वहीं, इस बार आठ प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन होगा.

चार प्राइवेट डेंटल कॉलेजों के 240 सीटों पर एडमिशन होना है. वेटनरी कॉलेज के 60 सीटों की नौ सीटों पर केंद्रीय कोटा के तहत एडमिशन होगा. 22 तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन नीट यूजी 2021 में सफल स्टूडेंट्स 22 जनवरी रात 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. ऑनलाइन फीस पेमेंट 22 जनवरी रात 11:59 बजे तक जमा कर सकते हैं. स्टूडेंट्स आवेदन फॉर्म में 23 तक सुधार कर सकते हैं. बीसीइसीइबी मेरिट लिस्ट 24 जनवरी को जारी करेगा. इसके साथ ही 24 से एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी.

Exit mobile version