बिहार में MBBS व BDS में नामांकन प्रक्रिया कब शुरू होगी? इस बार 100-100 अधिक सीटों पर होगा एडमिशन..

बिहार में अब एमबीबीएस और बीडीएस की 100-100 सीटें और बढ़ गयी हैं. नए सत्र में दो ऐसे कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिनमें पूर्व में कभी एडमिशन नहीं लिया गया. लड़कियों के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गयी हैं. जानिए पूरी जानकारी...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2023 12:40 PM

बिहार में एमबीबीएस और बीडीएस में 100-100 सीटें बढ़ गयी हैं. नये सत्र में गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज पूर्णिया और गवर्मेंट डेंटल कॉलेज, पैठना, रहुई (नालंदा) में पहली बार नामांकन होगा. 100 सीटें पर गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज पूर्णिया व 100 सीटों पर डेंटल कॉलेज में एडमिशन होगा.

सरकारी कॉलेजों की संख्या बढ़ी

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड के अनुसार 2022 में सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस की 1121 व डेंटल की 30 सीटों पर एडमिशन हुआ था. लेकिन इस बार सरकारी डेंटल कॉलेजों में सीटों की संख्या 115 हो गयी है. इससे पहले तक स्टेट कोटे के तहत बीडीएस में 30 सीटें थीं, लेकिन अब 115 सीटों पर एडमिशन होगा.

15 सीटें केंद्रीय कोटे के तहत

100 में 15 सीटों पर केंद्रीय कोटे के तहत एडमिशन होगा. वहीं, एमबीबीएस में इस बार सीटों की संख्या 1121 से बढ़ कर 1206 हो गयी है. अब राज्य कोटे के तहत सरकारी मेडिकल व डेंटल कालेजों में 1321 सीटें हो गयी हैं. राज्य में एमबीबीएस कोर्स संचालित करने वाले 12 तथा बीडीएस कोर्स के लिए दो सरकारी मेडिकल कॉलेज हो गये हैं.

Also Read: GMCH पूर्णिया में 100 सीटों पर दाखिले की मंजूरी, बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में MBBS की सीटें हुई 1390
लड़कियों के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित

राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में इसी सत्र 2023-24 से लड़कियों के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी. इसके लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षाबोर्ड (बीसीइसीइबी) जल्द ही रजिस्ट्रेशन तिथि जारी करेगा. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग से बीसीइसीइबी को पत्र भी प्राप्त हो गया है. अब राज्य कोटे के तहत सरकारी मेडिकल कालेजों में 1321 सीटें चिह्नित हैं, जिनमें 396 महिलाओं के लिए सुरक्षित होंगी.

नामांकन की प्रक्रिया इस माह के अंत तक होगी शुरू

बीसीइसीइ के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया इस माह के अंत तक प्रारंभ हो जायेगी. राज्य के डोमिसाइल प्राप्त छात्र-छात्राएं नीट यूजी के स्कोर के आधार पर नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे. राज्य कोटे की 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए जल्द ही बीसीइसीइ की वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी जायेगी.

इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन

उधर, बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्राओं की 33% सीटों पर आरक्षण इसी सत्र से शुरू हो रहा है. इसके लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने तैयारी शुरू कर दी है. फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल सीट आवंटन 30 जुलाई को जारी कर दिया जायेगा. बीसीइसीइबी के ओएसडी अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय अधिनियम-2021 की अंडिका-8 में नामांकन के लिए निर्देश दिया गया है. इस लाभ के लिए केवल बिहार राज्य की निवासी महिलाएं ही पात्र होंगी. योग्य महिला अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता की स्थिति में उसी शैक्षणिक सत्र में रिक्त सीटों को संगत कोटि (आरक्षित या गैर आरक्षित) पुरुष अभ्यर्थियों से भरा जायेगा. प्रोस्पेक्टस में भी इस संबंध में जानकारी दे गयी है.

प्रोविजनल आवंटन लिस्ट कब होगी जारी?

इस बार राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में 13675 सीटों पर एडमिशन होगा, जिनमें से 4512 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी. आरक्षण का लाभ पाठ्यक्रमवार व कोटिवार कुल सीटों का एक तिहाई महिला के लिए होगा. एडमिशन के लिए आवंटन रिजल्ट 30 जुलाई से दो अगस्त तक डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, एडमिशन 31 जुलाई से दो अगस्त तक होगा. सेकेंड राउंड के तहत सीटों का आवंटन 9 अगस्त तक जारी किया जायेगा. आवंटन 9 से 12 अगस्त तक डाउनलोड कर सकते हैं. 10 से 12 अगस्त तक एडमिशन होगा. इस बार स्टूडेंट्स फूड प्रोसेसिंग एंड प्रिजर्वेशन, थ्रीडी एनिमेशन एंड ग्राफिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग, साइंस एंड इंजीनियरिंग आर्टिफिशियल इंटलिजेंस एंड मशीन लर्निंग के साथ अन्य नये कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.

बीएड-2023 में नामांकन

चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड-2023 में नामांकन के लिए नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से ऑन-द-स्पॉट राउंड की प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू हो रही है, जो 31 जुलाई तक चलेगी. सीइटी- आइएनटी-बीएड की ओर से जारी पहली सूची के आधार पर कॉलेजों में उपलब्ध 400 में से 287 सीटों पर अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन करा लिया है.

ऑन-द स्पॉट राउंड का एडमिशन

ऑन-द स्पॉट राउंड में बची हुई 113 रिक्त सीटों में फिजिक्स विषय में छह, केमिस्ट्री में नौ, जंतु विज्ञान में आठ, गणित में 12, हिंदी में 15, अंग्रेजी में आठ, इतिहास में सात, भूगोल में नौ, अर्थशास्त्र में 11, संस्कृत में 12, राजनीति विज्ञान में छह और वनस्पति विज्ञान विषय में 10 सीटें नामांकन के लिए विभिन्न कॉलेजों में खाली हैं. इसकी विस्तृत जानकारी सीइटी-आइएनटी-बीएड की वेबसाइट www.biharcetintbed-lnmu.in पर उपलब्ध है. नोडल पदाधिकारी ने कहा कि पहली सूची के आधार पर ऑफलाइन काउंसेलिंग के बाद कॉलेजों में बची हुई रिक्त सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया ऑन-द-स्पॉट राउंड के तहत पूरी की जायेगी. ऑन-द-स्पॉट राउंड के तहत नामांकन संबंधित कॉलेजों में ही लिया जायेगा

Next Article

Exit mobile version