पटना की एमबीबीएस छात्रा संदिग्ध परिस्थिति में 9वीं मंजिल से गिरी, मौत, सामने आई ये वजह…
Lucknow: सरोजनी नगर पुलिस के मुताबिक मृत छात्रा मृणाल मूल रूप से पटना निवासी थी. वह यहां टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. शुक्रवार को वह छात्रावास की नवीं मंजिल से नीचे कूद गई. जिससे उसकी मौत हो गई.
Lucknow: राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र स्थित टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा की शुक्रवार सुबह छात्रावास के 9वीं मंजिल से संदिग्ध हालात में गिरने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में छात्रा के मानसिक रुप से परेशान होने की वजह सामने आई है. गहराई से पड़ताल की जा रही है. परिजनों से संपर्क किया गया है.
पटना निवासी थी मृत छात्रा
लखनऊ के सरोजनीनगर इंस्पेक्टर संतोष आर्य ने बताया कि मृत छात्रा 23 वर्षीय मृणाल सिंह थी. वह मूल रूप से पटना के राजपथ निवासी थी. मृणाल यहां टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. वह कॉलेज परिसर में ही बने छात्रावास में रहती थी. पुलिस के मुताबिक छात्रावास की नवीं मंजिल पर उसका नंबर 902 है. शुक्रवार सुबह 9.45 बजे वह गैलरी में टहल रही थी. इसी दौरान वह अचानक से गैलरी से नीचे कूद गई. उसे नीचे खून से लथपथ पड़ा देख कॉलेज के ही इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना से कॉलेज परिसर में हड़कंप
एमबीबीएस छात्रा की इस तरह गिरने से मौत के बाद कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया. कॉलेज प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. प्रभारी निरीक्षक संतोष आर्य के मुताबिक फिलहाल ये मानसिक रूप से परेशानी की हालत में खुदकुशी का मामला लग रहा है.
Also Read: Noida: जरा सी गलती और 5000 रुपये का कट जाएगा चालान, अगर नहीं मानी Traffic Police की यह बात
छात्रा के हॉस्टल के कमरे से नहीं मिला सुसाइड नोट
इस संबंध में छात्र के पिता कौशल किशोर से बातकर उन्हें जानकार दी गई. परिजनों के देर शाम तक लखनऊ पहुंचने की संभावना है. अभी तक परिवार के सदस्यों ने कोई आरोप नहीं लगाया है. वहीं छात्रा के हॉस्टल के कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. छात्रा के कमरे व मोबाइल को खंगाला जा रहा है. शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल जा रही है.