मुंगेर में एक साथ उठी भाई-बहन की अर्थी, देवघर से लौटते वक्त हुआ सड़क हादसा

मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग बांक काली स्थान के समीप मंगलवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में कार पर सवार शहर के युवा व्यवसायी अमन गुप्ता और उसकी बहन राखी कुमारी की मौत हो गयी. जबकि मृतक की पत्नी मोनिका कुमारी, तीन साल की बेटी अनिका कुमारी एवं बहनोई मनीष कुमार बुरी तरह से घायल हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2022 12:34 PM

मुंगेर. मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग बांक काली स्थान के समीप मंगलवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में कार पर सवार शहर के युवा व्यवसायी अमन गुप्ता और उसकी बहन राखी कुमारी की मौत हो गयी. जबकि मृतक की पत्नी मोनिका कुमारी, तीन साल की बेटी अनिका कुमारी एवं बहनोई मनीष कुमार बुरी तरह से घायल हो गये. सभी का इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

देवघर से लौट रहा था पूरा परिवार

बताया जाता है कि अमन गुप्ता शहर में गंगा शृंगार प्रसाधन की दुकान का प्रोपराइटर था. वह अपनी पत्नी मोनिका कुमारी, तीन साल की बेटी अनिका, बेलन बाजार निवासी दवा कारोबारी बहनोई मनीष कुमार एवं बहन राखी कुमारी के साथ देवघर पूजा करने के लिए गया था. मंगलवार की रात लगभग 11.30 बजे सभी लोग देवघर से पूजा कर वापस बीआर11-एएच-8760 नंबर की अपने निजी बेलेनो कार से लौट रहा था.

मनीष ड्राइव कर रहा था कार

कार को मनीष ड्राइव कर रहा था. जबकि अमन अगले सीट पर बैठा था. जब वाहन एनएच 333बी से बांक काली स्थान से मुंगेर आने के लिए उतरा तभी मनीष का संतुलन बिगड़ा और उसने जोर से ब्रेक लगाया. लेकिन गाड़ी जोरदार ब्रेक लगते ही विपरित दिशा में घूम कर पीपल के पेड़ से जा टकराया. पेड से गाड़ी टकराते ही तेज आवाज हुई. जिसके कारण स्थानीय लोग दौड़ कर वहां पहुंचे और गाड़ी को खोल कर सभी को नीचे उतारा. लेकिन गाड़ी की टक्कर पेड़ से होने के कारण बांयी तरफ कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और अगली सीट पर बैठा अमन गुप्ता की मौत हो गयी.

कई सदस्य अभी भी इलाजरत

स्थानीय लोगों ने सभी को मुंगेर सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने अमन को मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजन के साथ ही बड़ी संख्या में व्यवासायी सदर अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सभी घायलों को रेफर कर दिया. जिसके बाद घायल मृतक की पत्नी मोनिका, बच्ची अनिका, बहनोई मनीष एवं बहन राखी को शहर के नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया. राखी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बुधवार को निजी अस्पताल प्रबंधन ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. लेकिन उसकी भी मौत हो गयी. मनीष व मोनिका का इलाज नेशनल अस्पताल में किया जा रहा है.

घटना के बाद परिजनों में मचा है कोहराम

बताया जाता है कि अमन तीन बहनों में एक भाई था. जो शहर के पंडित दीन दयाल चौक के समीप अपने घर पर ही बड़ा गंगा शृंगार प्रसाधन की दुकान संचालित कर परिजनों का भरण-पोषण करता था. उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जबकि अमन के मिलनसार स्वभाव के कारण व्यवसायियों के साथ ही आम लोगों में अमन की मौत से शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

Next Article

Exit mobile version