12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मुंगेर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे नीतीश-तेजस्वी, जमालपुर में यहां बनेगा भव्य अस्पताल..

Bihar News: मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड में जिले का मेडिकल कॉलेज बनेगा. इसका शिलान्यास करने खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आएंगे. मेडिकल कॉलेज को लेकर स्थानीय सांसद ललन सिंह ने क्या कहा, जानिए..

Bihar News: मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड अंतर्गत बांक पंचायत के मंगरा पोखर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए सरकार से स्वीकृति मिल गयी है और शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज (Munger Medical College) के मॉडल भवन निर्माण की निविदा निकाली जायेगी. साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव संयुक्त रूप से इसका शिलान्यास करेंगे. ये बातें मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने हाल में ही परिसदन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कही. मौके पर राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव एवं विधायक राजीव कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.

मुंगेर में मेडिकल कॉलेज की मांग पुरानी

सांसद ने कहा कि काफी लंबे समय से मुंगेर में मेडिकल कॉलेज की मांग की जाती रही और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी स्वीकृति प्रदान की थी. अब जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल कॉलेज के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है और राज्य सरकार द्वारा इसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि जमालपुर प्रखंड के बांक पंचायत में मेडिकल कॉलेज बनेगा. इसके लिए सतत लीज के आधार पर रैयतों ने 99 वर्ष के लिए जमीन देने का शपथ पत्र जिला प्रशासन को दिया है. उन्होंने कहा है कि निविदा प्रक्रिया संपन्न होते ही दो माह के अंदर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री द्वरा संयुक्त रूप से निर्माण कार्य की आधारशिला रखी जायेगी.

14 मई को जल संसाधन मंत्री के साथ करेंगे बैठक

सांसद ने कहा कि मुंगेर जिले के सिंचाई परियोजनाओं को लेकर आगामी 14 मई को राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय झा के साथ वे मुंगेर में बैठक करेंगे. इसमें सिंचाई की विभिन्न योजनाओं व चेक डेम निर्माण का निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कारी घाटी सिंचाई परियोजना की स्वीकृति दी गयी है. उन्होंने कहा कि डकरानाला से बाहाचौकी के इलाके तक होने वाले जलजमाव की समस्या का भी समाधान करने का निर्णय लिया गया है और इसके लिए मुंगेर जिला प्रशासन द्वारा डीपीआर तैयार कर लिया गया है. इस योजना से यहां के हजारों किसानों को लाभ मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें