बिहटा इएसआइसी में मार्च से शुरू होगा मेडिकल कॉलेज, सभी तरह की जांच की होगी सुविधा
बिहटा के सिकंदरपुर स्थित इएसआइसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में अगले महीने से मरीजों को पूरी चिकित्सा की व्यवस्था होनी शुरू हो जायेगी.
बिहटा. बिहटा के सिकंदरपुर स्थित इएसआइसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में अगले महीने से मरीजों को पूरी चिकित्सा की व्यवस्था होनी शुरू हो जायेगी. यही नहीं तीन सौ तीस बेडों का हॉस्पिटल और सौ छात्रों की मेडिकल की पढ़ाई की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बहुत जल्द अब यहां मेडिकल का पठन पाठन भी शुरू हो जायेगा.
मंगलवार को हॉस्पिटल का निरीक्षण करने इएसआइसी की डायरेक्टर जेनेरल अनुराधा प्रसाद पहुंचीं. अस्पताल के निरीक्षण करने के दौरान चिकित्सकों व अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश देते हुए एक माह के भीतर अस्पताल को पूर्ण रूप से संचालित करने का आश्वासन दिया.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी मार्च के अंत तक 330 बेडों का अस्पताल व 100 सीट का मेडिकल कॉलेज पूर्ण रूप से संचालित हो जायेगा. जिसमें चिकित्सा शिक्षा के साथ-साथ इलाज का बेहतर प्रबंध होगा.
अस्पताल में अब पीएमसीएच की तरह सामान्य मरीजों का भी इलाज बिल्कुल मुफ्त में होगा. सुदूर इलाके के लोगों को परेशानी से निजाद के लिए पटना सहित अन्य जगहों से मुफ्त ट्रांसपोर्ट सुविधा भी बहाल होगी.
मरीजों को आधुनिक सुविधाएं देने को लेकर चिकित्सकों एवं अन्य स्टॉफ की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. करीब 150 चिकित्सक, 250 पारामेडिकल स्टाफ, 117 हाउस कीपिंग स्टाफ की नियुक्ति कर ली गयी है.
Posted by Ashish Jha