7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैरवा में 25 एकड़ में बनेगा मेडिकल कॉलेज, सीएम ने किया शिलान्यास

राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के रूप में जिले को अब तक की सबसे बड़ी योजना मिलने का अवसर प्राप्त हुआ है. जिसका विधिवत शिलान्यास मंगलवार को सरकार द्वारा किया गया. 568.84 करोड़ की लागत से मैरवा के कृषि फार्म से अधिग्रहित 25 एकड़ भूमि पर बनने वाले मेडिकल काॅलेज अस्पताल का विधिवत शिलान्यास वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग द्वारा मुख्यमंत्री किया गया.

मैरवा/गुठनी : राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के रूप में जिले को अब तक की सबसे बड़ी योजना मिलने का अवसर प्राप्त हुआ है. जिसका विधिवत शिलान्यास मंगलवार को सरकार द्वारा किया गया. 568.84 करोड़ की लागत से मैरवा के कृषि फार्म से अधिग्रहित 25 एकड़ भूमि पर बनने वाले मेडिकल काॅलेज अस्पताल का विधिवत शिलान्यास वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग द्वारा मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री तथा मौके पर उपस्थित रहकर स्वास्थमंत्री मंगल पांडे ने शिलापट्ट से पर्दा हटाकर किया. मंगलवार को मैरवा कृषि फार्म स्थित अधिग्रहित भूमि पर शिलापट्ट का माननीय स्वास्थमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर शिलापट्ट से पर्दा हटाकर किया.

केंद्र प्रायोजित योजनांर्गत राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल सीवान के मैरवा में बनने वाले इस योजना में मुख्यतः तीन प्रकार के भवनों का निर्माण होना प्रस्तावित है. जिसमें शैक्षणिक भवन, अस्पताल भवन तथा आवासीय भवन शामिल हैं. शैक्षणिक भवन का निर्माण कार्य प्रतिवर्ष 100 नामांकन (एमसीआइ) के मानक के अनुसार होगा. जिसमें प्रशासनिक, विभिन्न विभागीय, लेक्चर थियेटर, केंद्रीय पुस्तकालय, परीक्षा भवन, प्रयोगशाला इत्यादि का प्रावधान है.

अस्पताल भवन के तहत 500 बेड के अस्पताल का निर्माण होना सुनिश्चित किया गया है. जिसमें ओपीडी, आधुनिक अकास्मिकी, आइसीयू, लेबर रूम, मॉडल ऑपरेशन थियेटर, ब्लड बैंक, रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी जांच की सुविधा का प्रावधान है. मंगलवार को शिलान्यास के मौके कार्यक्रम को संबोधित करते हुई स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि इस इस कॉलेज के निर्माण से पूरे जिले का विकास होगा. साथ ही रोजगार के भी अवसर प्राप्त होंगे. यही नहीं यह काॅलेज यूपी बिहार का सामंजस्य भी होगा. इस स्थान से महज दो किलोमीटर की दूरी से राम-जानकी मुख्य मार्ग गुजर रहा है. इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने मैरवा पहुंचने से पहले करछुई बाजार पर सैकड़ों समर्थकों के साथ जोरदार स्वागत किया.

शिलान्यास के मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों में विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, सीवान सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष रमाकांत पाठक, मनोज कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह, चंद्रकेतु सिंह, देवेंद्र गुप्ता, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ बिट्टू सिंह, नंद प्रसाद चौहान, शिवकुमार मांझी, मैरवा नगर अध्यक्ष गोपाल जी वर्णवाल, मनोज जायसवाल, सुनील मद्धेशिया, संजीव कुमार, ओमप्रकाश जायसवाल, रमेश कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह, मुकेश सिंह कुशवाहा, बिट्टू मौर्य सहित काफी संख्या में सामाजिक व गणमान्य लोग मौजूद थे.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel