16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Campus News: मेडिकल कॉलेजों में लड़कियों के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित, बीएड कोर्स में नामांकन शुरू

चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड-2023 में नामांकन के लिए नोडल विश्वविद्यालय (ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा) की ओर से ऑन-द-स्पॉट राउंड की प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू हो गई है.

राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में इसी सत्र 2023-24 से लड़कियों के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी. इसके लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीइसीइबी) जल्द ही रजिस्ट्रेशन तिथि जारी करेगा. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग से बीसीइसीइबी को पत्र भी प्राप्त हो गया है. अब राज्य कोटे के तहत सरकारी मेडिकल कालेजों में 1321 सीटें चिह्नित हैं, जिनमें 396 महिलाओं के लिए सुरक्षित होंगी. बीसीइसीइ के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया इस माह के अंत तक प्रारंभ हो जायेगी.

33 प्रतिशत सीटें आरक्षित

राज्य के डोमिसाइल प्राप्त छात्र-छात्राएं नीट यूजी के स्कोर के आधार पर नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे. राज्य कोटे की 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए जल्द ही बीसीइसीइ की वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी जायेगी. राज्य में पहली बार छात्राओं को 33 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण का लाभ दिया जायेगा. जिस श्रेणी की जितनी सीटें होंगी, उसकी 33 प्रतिशत पर महिला अभ्यर्थियों का नामांकन होगा. इसके साथ-साथ इएसआइसी मेडिकल कॉलेज, बिहटा पटना की 35 सीटें पेंशनर कोटे के तहत आरक्षित हैं.

बीएड कोर्स में नामांकन शुरू

चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड-2023 में नामांकन के लिए नोडल विश्वविद्यालय (ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,  दरभंगा) की ओर से ऑन-द-स्पॉट राउंड की प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू हो गई है. अभ्यर्थी 31 जुलाई तक नामांकन ले सकेंगे. सीइटी-आइएनटी-बीएड की ओर से जारी पहली सूची के आधार पर महाविद्यालयों में उपलब्ध कुल 400 सीटों में से 287 पर अभ्यर्थियों ने नामांकन करा लिया है.  ऑन-द-स्पॉट राउंड में बाकी बचे 113 सीटों पर नामांकन होना है. भौतिकी विषय में 06, रसायन में 09, जंतु विज्ञान में 08, गणित में 12, हिंदी में 15, अंग्रेजी में 08, इतिहास में 07, भूगोल में 09, अर्थशास्त्र में 11, संस्कृत में 12, राजनीति विज्ञान में 06 और वनस्पति विज्ञान विषय में 10 सीट विभिन्न महाविद्यालयों में खाली है. इसकी विस्तृत जानकारी सीइटी-आइएनटी-बीएड की वेबसाइट (www.biharcetintbed-lnmu.in) पर उपलब्ध है.

अब सीधे संबंधित काॅलेज जाकर करा सकेंगे नामांकन  

सीइटी-आइएनटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी ने बताया कि पहली सूची के आधार पर ऑफलाइन काउंसेलिंग के बाद महाविद्यालयों में बची सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया ऑन-द-स्पॉट राउंड के तहत पूरी की जायेगी. ऑन-द-स्पॉट राउंड के तहत नामांकन संबंधित महाविद्यालयों में ही लिया जायेगा. कहा कि अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन कर विषयवार रिक्त सीटों की संख्या देखकर संबंधित विषय में नामांकन लेने के लिए महाविद्यालय पहुंचकर अपने प्रमाणपत्रों का सत्यापन करा, नामांकन ले सकते हैं. अभ्यर्थियों को महाविद्यालय में  लेने के लिए 10वीं व 12वीं के मूल अंक प्रमाण पत्र, विद्यालय/महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र/टीसी, जाति प्रमाण पत्र (यदि जरूरत हो) की मूल कॉपी के साथ एक सेट छायाप्रति भी ले जाना होगा. ऑन-द-स्पॉट राउंड में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने में अभ्यर्थियों को अगर किसी भी प्रकार की दिक्कत हो, तो हेल्पलाइन नंबर 7314629842 एवं 9431041694 और इ-मेल आइडी helpdeskcetintbed2023@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.

एबीबीएस व बीडीएस में बढ़ गयीं 200 सीटें

राज्य में एमबीबीएस और बीडीएस में 100-100 सीटें बढ़ गयी हैं. नये सत्र में गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज पूर्णिया और गवर्मेंट डेंटल कॉलेज, पैठना, रहुई (नालंदा) में पहली बार नामांकन होगा. 100 सीटें गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज पूर्णिया व 100 सीटों पर डेंटल कॉलेज में एडमिशन होगा. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीइसीइबी) के अनुसार इससे पहले पिछले वर्ष 2022 में सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस की 1121 व डेंटल की 30 सीटों पर एडमिशन हुआ था. लेकिन इस बार सरकारी डेंटल कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ कर कुल 115 हो गयी है. इससे पहले तक स्टेट कोटे के तहत बीडीएस में मात्र 30 सीटें हुई करती थी, लेकिन इस बार बीडीएस की 115 सीटों पर एडमिशन होगा. 100 में 15 सीटें केंद्रीय कोटे के तहत एडमिशन होगा. वहीं, पूर्णिया में भी 100 में से 15 सीटों पर एडमिशन केंद्रीय कोटा के तहत होगा. वहीं, एमबीबीएस में इस बार सीटों की संख्या 1121 से बढ़ कर 1206 हो गयी है. अब राज्य कोटे के तहत सरकारी मेडिकल व डेंटल कालेजों में 1321 सीटें हो गयी हैं. राज्य में एमबीबीएस कोर्स संचालित करने वाले 12 तथा बीडीएस कोर्स के लिए दो सरकारी मेडिकल कॉलेज हो गये हैं.

कॉलेज: केंद्रीय नॉमिनेटेड कोटा: सेंट्रल कोटा: स्टेट कोटा

पीएमसीएच पटना:200:5:30:165

डीएमसीएच, दरभंगा:120:5:18:97

जेएलएनएमसीएच, भागलपुर:120:4:18:98

एनएमसीएच, पटना:150:4:22:124

एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर:120:4:18:98

एएनएमएससीएच, गया:120 –::18:98

आइजीआइएमएस, पटना:120: –:18:102

जीएमसी, बेतिया:120:–:18:102

बीएमआइएमएस, पावापुरी:120:–:18:102

जेकेटीएमसीएच, मधेपुरा:100:–:15:85

इएसआइसीएमसी, बिहटा:100:–:15:50

जीएमसी, पूर्णिया:100:–:15:85

पटना डेंटल कॉलेज:40:4:06:30

जीडीसी रहुई, नालंदा:100:–:15:85

कुल सीट:1630:30:244:1321

बीएड का एडमिट कार्ड जारी

पीपीयू ने बीएड फर्स्ट व बीएड सेकेंड इयर का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा दो अगस्त से शुरू होगी. पीजी रेगुलर कोर्स फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं दो, तीन एवं चार अगस्त तक संचालित होंगी. बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा दो अगस्त से नौ अगस्त तक संचालित होगी. दूसरी सीटिंग में बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा दो अगस्त से सात अगस्त तक दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक संचालित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें