पटना एम्स में मेडिकल छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में प्रेम-प्रसंग से जुड़ी बातें, जानिए पूरा मामला..
पटना एम्स में मेडिकल के एक छात्र की मौत हो गयी. उसकी लाश को बंद कमरे से बरामद किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि छात्र की मौत की वजह क्या है. वहीं एक पिकअप चालक और युवती की मौत भी पहेली बनी है. जानिए मामला...
एम्स पटना में पीजीके एक छात्र की उसके कमरे में ही मौत हो गई. मौत कैसे हुई इस बात की जानकारी अभी तक किसी को नहीं लग पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है . दरवाजा तोड़कर जब उसके सहपाठी अंदर घुसे तो बिस्तर पर नीलेश का शव पड़ा हुआ था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है.
पटना एम्स में हरियाणा निवासी नीलेश कुमार की मौत
पटना में हरियाणा निवासी नीलेश कुमार पीजीका छात्र था. वह कल एम्स से अपनी ड्यूटी कर अपने कमरे पर गया था . शुक्रवार की रात आज उसका नाइट शिफ्ट था मगर जब वह देर तक नहीं पहुंचा तब उसके सहपाठियों ने उसे फोन करना शुरू किया ,मगर वह फोन नहीं उठा पाया तब उसके सहपाठी उसके कमरे पर गए दरवाजा खटखटाया. दरवाजा से भीतर से बंद था किसी ने कोई आवाज नहीं लगे या ना ही दरवाजा खोला तब सभी ने दरवाजा तोड़ा . दरवाजा टूटने के बाद जब उसके सहपाठी अंदर प्रवेश किया तो देखा कि वह बिस्तर पर पड़ा है. आनन-फानन में सभी उसे सभी एम्स अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.एम्स प्रशासन ने इस बात की जानकारी फुलवारी शरीफ थाना को दी. फुलवारी शरीफ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है और सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. मौके पर एम्स के निदेशक सहित कई अधिकारी या डॉक्टर भी पहुंचे . इन लोगों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के बारे में पता चलेगा. इसकी मौत प्राकृतिक है या और कोई वजह है.
पटना में पिकअप चालक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
फुलवारीशरीफ में गौरीचक थाना क्षेत्र के अजीम चक निवासी 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. वहीं इसके हत्या का आरोप उसके अपने ही फुफेरे भाई और अन्य लोगों पर लगा है. घटना से आक्रोशित मृतक के परिजन सड़क पर काफी देर तक हंगामा करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी और परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.जानकारी के अनुसार, रक्षाबंधन को गुरुवार की दोपहर 2 बजे राजकुमार राय के बेटे पिकअप चालक गोलू कुमार को पटना सिटी के मेहंदी गंज थाना क्षेत्र के रानीपुर इलाके में रहने वाले फुफेरे भाई अमित कुमार ने पार्टी करने के लिए बुलाया. गोलू के पिता राजकुमार का कहना है कि 2 बजे उनका बेटा अपनी बुआ के घर जाने के लिए निकला था और देर शाम करीब 6 बजे उसके शव को उसका फुफेरे भाई और तीन अन्य लोग उनके दरवाजे पर लाकर छोड़ दिया और बिना कुछ बताये वहां से फरार हो गये. मृतक गोलू के पिता राजकुमार ने आरोप लगाया है कि पार्टी के बहाने जहर देकर उनके बेटे की हत्या अमित कुमार और उसके साथ अन्य लोगों ने की है. वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि गोलू कुमार शराब और स्मैक पीने का आदी था और उसकी मौत नशे के ओवर डोज की वजह से भी हो सकती है .गौरीचक थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी कि उसकी मौत कैसे हुई . मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट का निशान नहीं है. हालांकि पुलिस को कुछ लोगों ने बताया है कि गोलू कुमार शराब, स्मैक आदि का नशा करता था.
Also Read: क्राइम न्यूज बिहार: परिजनों ने लड़की को नदी में फेंका तो मछुआरे बने मसीहा, घर में सो रही छात्रा का गला घोंटा..
दानापुर में झांसे में रखकर यौन शोषण, युवती ने की आत्महत्या
पटना के दानापुर में एक युवती को शादी का झांसा देकर एक साल तक उसका शारीरिक शोषण किया. जब लड़की गर्भवती हो गयी तो लड़का शादी करने से मुकर गया. जिसके बाद युवती ने फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली.यह घटना थाना क्षेत्र के नासरीगंज बिस्कूट्र फैक्ट्री रोड में गुरूवार को घटी है. मृतका की पहचान झारखंड के पतरातू के रहने वाली सरस्वती कुमारी के रूप की गयी है. मृतका के भाई कृष्णा लोटरा ने स्थानीय थाना में विकास नाम के एक युवक पर आत्माहत्या करने पर मजबूर करने का आरोप लगाया.पुलिस को दिये बयान में बताया है कि विकास दो बच्चे के पिता रहने के बाद मेरी बहन को शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषन कर गर्भवती कर दिया था और जब शादी करने के लिए दबाव दिया तो विकास ने शादी करने से इंकार कर दिया था.जिसके बाद उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के भाई के बयान पर मामला दर्ज किया गया है और विकास को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.