25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा इएसआइसी में इसी सत्र से मेडिकल की पढ़ाई, भूपेंद्र यादव बोले- पीएम मोदी जल्द करेंगे उद्घाटन

वे शनिवार को पटना जिले के बिहटा प्रखंड के सिकंदरपुर में बने इएसआइसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

पटना. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि राजस्‍थान के अलवर और पटना जिले के बिहटा स्थित इएसआइसी के मेडि‍कल कालेज सह अस्‍पताल में इसी सत्र से मेडि‍कल की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्‍द ही दोनों मेडि‍कल कालेजों का उद्घाटन करेंगे. वे शनिवार को पटना जिले के बिहटा प्रखंड के सिकंदरपुर में बने इएसआइसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

बिहटा का यह अस्पताल सर्वोत्कृष्ट अस्पतालों में से एक

श्री यादव ने कहा कि बिहटा का यह अस्पताल बिहार ही नहीं देश के अत्याधुनिक और सर्वोत्कृष्ट अस्पतालों में से एक होगा. इस अस्पताल में सिर्फ मेहनतकश श्रमिक भाई ही नहीं, बल्कि मनेर, बिहटा, दानापुर सहित पटना, शाहाबाद और मगध क्षेत्र के लोगों का भी इलाज हो सकेगा. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल, बिहार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर आरटीपीसीआर जांच सेवा की शुरुआत की.

इ-श्रम पोर्टल पर 15 करोड़ असंगठित कामगारों का पंजीकरण

निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने ओपीडी, आरटी- पीसीआर जांच प्रयोगशाला, ब्लड बैंक, सेंट्रल लैब और लाइब्रेरी के साथ ही कुछ वार्डों की व्यवस्था को भी देखा. उन्होंने निरीक्षण के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इ-श्रम पोर्टल पर पिछले छह महीनों में लगभग 15 करोड़ से ऊपर असंगठित कामगार लोगों का पंजीकरण कराया जा चुका है. इसके अंतर्गत दो लाख रुपये का बीमा भी प्रदान किया जा रहा है. मजदूरों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इएसआइसी के पांच अस्पतालों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मजदूरों के लिए वर्ष में एक बार स्वास्थ्य जांच की योजना चलायी जा रही है, जिसके सफल होने पर इस योजना को भविष्य में संपूर्ण देश में लागू कर दिया जायेगा.

मोदी सरकार श्रमिकों की बेहतरी के लिए वचनबद्ध

भूपेंद्र यादव ने कहा कि इएसआइसी अस्पताल बिहारवासियों के लिए वरदान साबित हो रहा है. मोदी सरकार श्रमिकों की सामाजिक व आर्थिक बेहतरी और उनके जीवन को खुशहाल बनाने के लिए वचनबद्ध है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है. उन्होंने कहा क‍ि कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल में लाखों बीमित श्रमिकों के अलावा जिले के गैर बीमित सामान्य लोगों को भी चिकित्सीय व इमरजेंसी की सुविधा उपलब्ध है.

बिहटा इएसआइसी बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि : जीवेश

श्रम संसाधन मंत्री बिहार सरकार जीवेश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में बिहारवासियों को नरेंद्र मोदी की सरकार ने बड़ी सौगात दी है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही केंद्रीय श्रम, पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव बधाई के पात्र हैं. बिहटा इएसआइसी अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोले जाने का फैसला बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि है. इससे बिहार स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरी तरह आत्मनिर्भर बन सकेगा.

2009 में मेडिकल कॉलेज का हुआ था शिलान्यास

अस्पताल की डीन डॉ सौम्या चक्रवर्ती ने बताया क‍ि 2009 में इएसआइसी की ओर से बिहटा में 650 करोड़ की लागत से 330 बेड के अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया गया था. इसके लिए बिहार सरकार ने 27 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी थी. केंद्र और राज्य पहले चरण में 100 बेडों को शुरू किया था और अभी 330 बेडों की सेवा उपलब्ध करा रहा है. उन्होंने कहा क‍ि कोरोना काल में यह अस्पताल डेडिकेटेड अस्पताल के रूप में नामित था. फिलहाल यह एक अस्पताल के रूप में कार्यरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें