बिहार में सियासी हलचल तेज, उपमुख्यमंत्री के आवास पर देर रात तक चली बैठक, कांग्रेस प्रभारी भी पहुंचे पटना

राजनीतिक हलचल के बीच उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के सरकारी आवास पर सोमवार को देर शाम प्रदेश भाजपा नेताओं की लंबी बैठक चली. बैठक में उप मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह दीघा विधायक संजीव चौरसिया मौजूद रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2022 6:55 AM

पटना. राजनीतिक हलचल के बीच उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के सरकारी आवास पर सोमवार को देर शाम प्रदेश भाजपा नेताओं की लंबी बैठक चली. बैठक में उप मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह दीघा विधायक संजीव चौरसिया मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए ही परिस्थितियों पर चर्चा की गयी. हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर भाजपा नेताओं ने कुछ भी जानकारी होने से इन्कार किया है. शाम छह बजे से रात्रि के 11 बजे तक सभी नेता उप मुख्यमंत्री आवास पर डटे रहे.

कांग्रेस : प्रभारी भी पहुंचे पटना

बिहार में राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलायी है. विधायक दल के नेता अजित शर्मा के आवास पर बैठक में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास भी मौजूद रहेंगे. इसके पहले सोमवार को प्रभारी भक्त चरण दास पटना पहुंचे और कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम व अजित शर्मा के आवास पर पटना पहुंचे विधायकों से चर्चा की.

भक्तचरण व अजित शर्मा ने की राबड़ी आवास पर मंत्रणा

पटना . पटना पहुंचे कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास और कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने सोमवार की देर रात राबड़ी आवास पहुंचे. राबड़ी आवास पर करीब घंटे भर तक राजद नेताओं से उन्होंने मंत्रणा की.

राजद : न तो ऑफर आया और न ही हमने किसी को दिया

राजद ने अपने सभी विधायकों को मंगलवार को पटना तलब किया है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर दिन में सभी विधायकों की बैठक होगी. हालांकि बैठक के कारणों का पार्टी के आधिकारिक सूत्रों ने सदस्यता अभियान में तेजी लाने की रणनीति बतायी है, पर माना जा रहा है कि प्रदेश में उत्पन्न ताजा राजनीतिक हलचल को लेकर विधायकों से राय ली जायेगी.

न तो कहीं से ऑफर आया है, न ही हमने किसी को ऑफर दिया है

इधर, पटना में सोमवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी को न तो कहीं से ऑफर आया है और न ही हमने किसी को ऑफर दिया है. उन्होंने फिलहाल राजद के सभी प्रवक्ताओं को कुछ भी कहने से रोक लगा दी. अब सिर्फ विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ही पार्टी को लेकर बात रख सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version