बेंगलुरू में विपक्षी नेताओं की बैठक की तैयारी, जानें कौन-कौन नेता होंगे शामिल
भाजपा के खिलाफ पटना में बैठक संपन्न करने के बाद अब विपक्षी दलों की दूसरी बैठक सोमवार से बेंगलुरु में होने जा रही है.जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 के दिन करीब आ रहे है, सभी पार्टियां सजग हो रही हैं. बता दें कि विपक्षी एकजुटता के तहत हो रही ये बैठक दो दिनों तक बेंगलुरू में चलेगी.
भाजपा के खिलाफ पटना में बैठक संपन्न करने के बाद अब विपक्षी दलों की दूसरी बैठक सोमवार से बेंगलुरु में होने जा रही है. जैसे-जैसे लोकसभा 2024 के दिन करीब आ रहे है सभी पार्टियां सजग हो रही हैं. बताए कि भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की कवायद के तहत हो रही विपक्ष की ये बैठक दो दिनों तक चलेगी. वहीं इस बैठक में 26 पार्टियां भाग लेंगी. इसमें शामिल होने के लिए सोमवार को बिहार से सीएम नीतीश कुमार, लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव रवाना होंगे. साथ ही, बिहार के कई अन्य सियासी दिग्गज भी इस बैठक में शामिल होंगे. बता दें कि बीते 23 जून को पटना में हुई बैठक में 15 दल शामिल हुए थे. इस बैठक का मकसद साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ साझा उम्मीदवार उतारना है. बिहार के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ये बैठक हुई थी और अगली बैठक के लिए सहमति बनी थी. बेंगलुरु में हो रही इस बैठक में कांग्रेस, जदयू, राजद, शिवसेना, एनसीपी, सपा, झामुमो, टीएमसी, भाकपा माले, माकपा, भाकपा, जम्मू कश्मीर नेशनल फ्रंट, डीएमके, आप समेत 26 दल शामिल होंगे.