16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में 23 जून को होगी विपक्षी दलों की महाबैठक, राहुल गांधी के शामिल होने पर ललन सिंह ने कही ये बात

भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों की प्रस्तावित बैठक की नयी तारीख तय कर ली गयी है. पटना में 23 जून को यह बैठक होगी. इससे पहले 12 जून को बैठक होनी थी, लेकिन कुछ दलों के शीर्ष नेताओं की व्यस्तता के कारण तारीख में बदलाव किया गया है.

पटना. भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों की प्रस्तावित बैठक की नयी तारीख तय कर ली गयी है. पटना में 23 जून को यह बैठक होगी. इससे पहले 12 जून को बैठक होनी थी, लेकिन कुछ दलों के शीर्ष नेताओं की व्यस्तता के कारण तारीख में बदलाव किया गया है. अब राजद-जेडीयू ने एलान किया है कि 23 जून को पटना में बैठक होगी. इस बैठक में कांग्रेस समेत देश भर के 18 पार्टियों के शीर्ष नेता शामिल होंगे.

ये नेता होंगे शामिल

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को साझा प्रेस कान्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की. दोनों नेताओं ने कहा कि 23 जून को बैठक पर सभी पार्टियों की सहमति मिल गयी है. अब इस बैठक में कांग्रेस के राहुल गांधी औऱ मल्लिकार्जुन खरगे के साथ साथ ममता बनर्जी, शरद पवार, अऱविंद केजरीवाल हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, तमिलनाडु से एमके स्टालिन, सीपीआई के सचिव डी. राजा, सीपीएम के सचिव सीताराम येचुरी, भाकपा माले के दीपंकर भट्टाचार्य जैसे नेताओं की सहमति मिल गयी है. ये तमाम नेता बैठक में शामिल होंगे.

कांग्रेस की ओर से होंगे दो प्रतिनिधि

ललन सिंह और तेजस्वी यादव ने बार-बार जोर देकर दावा किया कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जु खरगे दोनों विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल होंगे. दोनों नेताओं ने बैठक में आने की सहमति दे दी है. पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक होगी और यहीं से देश से भाजपा को उखाड़ फेंकने की रणनीति बनेगी. दरअसल इस बैठक में कांग्रेस ने राहुल गांधी या अपने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजने से इनकार कर दिया था. ऐसे में दूसरी पार्टियों को आपत्ति थी कि जब कांग्रेस के प्रमुख इस बैठक में शामिल नहीं होंगे तो हम क्यों आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें