अकबरनगर-नाथनगर स्टेशन के बीच मेगा ब्लॉक, 16 जोड़ी ट्रेनें रद्द, भागलपुर स्टेशन पर पसरा सन्नाटा

भागलपुर-जमालपुर और भागलपुर साहिबगंज रेलखंड पर रविवार को मेगा ब्लाॅक रहा. इसका सीधा असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा. दिन भर जहां ट्रेनें दौड़ती थी, वहां सन्नाटा पसरा रहा. भागलपुर स्टेशन पर यात्री बेबस और लाचार नजर आये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2022 11:31 AM
an image

भागलपुर. भागलपुर-जमालपुर और भागलपुर साहिबगंज रेलखंड पर रविवार को मेगा ब्लाॅक रहा. इसका सीधा असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा. दिन भर जहां ट्रेनें दौड़ती थी, वहां सन्नाटा पसरा रहा. भागलपुर स्टेशन पर यात्री बेबस और लाचार नजर आये. हालांकि, यात्रियों के स्टेशन पहुंचने की संख्या कम रही. इस कारण स्टेशन पर भीड़ नहीं रही. रेलखंड पर ट्रेनों के चलने की जगह पीडब्ल्यूआइ के कर्मचारी काम करते दिखायी दिये. यात्रियों के स्टेशन पहुंचने पर जब इसकी जानकारी हुई कि मेगा ब्लाक के कारण ज्यादातर ट्रेनें रद्द है, टिकटें रद्द करायी.

टिकट काउंटर पर भीड़

टिकट काउंटर पर भीड़ रही. यात्री संतोष, राकेश, प्रवीण कुमार, मुकेश आदि ने बताया कि आये दिन कोई न कोई कारण से ट्रेन सेवाएं प्रभावित रह रही है. इससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन सेवाएं प्रभावित नहीं रहनी चाहिए. रेलवे को इस बात का ख्याल रहना होगा कि लोगों को जरूरी रहता है तभी वह यात्रा करते हैं. भागलपुर स्टेशन अधीक्षक के अनुसार पीरपैंती में ट्रैफिक एंड पावर ब्लॉक खत्म होने के बाद शाम में लोकल के बाद 7 बजे मालदा इंटरसिटी रवाना की गयी. शाम 7.05 बजे भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस को रवाना हुआ.

ब्लॉक खत्म होने के बाद भागलपुर से पहली ट्रेन खुली शाम 6.10 बजे

जमालपुर रेलखंड पर शाम 7 बजे तक ब्लॉक जारी था. वहीं, पीरपैंती में ब्लॉक खत्म होने के बाद भागलपुर से पहली ट्रेन शाम 6.10 बजे खुली. जमालपुर की ओर से डाउन लाइन पर शाम में पहली ट्रेन सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस डीजल इंजन से आयी. ब्लॉक के कारण पूर्व रेलवे ने भागलपुर-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी सहित 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया था. मालदा किऊल इंटरसिटी और दोनों दिशाओं में चलने वाली साहिबगंज-जमालपुर मेमू भागलपुर तक ही रही और यहीं से वापस हो गयी.

ये ट्रेनें रहीं रद्द 

05553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस, 13419/13420 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 03406/03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, 05408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर, 05416/05415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर, 03460/03459 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, 03433/ 03434 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर, 05405 रामपुरहाट-साहिबगंज पैसेंजर, 03037/03038 साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर, 05404 गया-जमालपुर पैसेंजर, गोड्डा-हसडीहा पैसेंजर ट्रेन रद्द रही.

साहिबगंज- जमालपुर इएमयू भागलपुर तक रही

ट्रेन नंबर 13409/13410 मालदा टाउन-किऊल इंटरसिटी और 03431/03432 साहिबगंज-जमालपुर- साहिबगंज इएमयू भागलपुर तक ही चली. 05407 रामपुरहाट-गया पैसेंजर साहिबगंज में शॉर्ट टर्मिनेट कर दी गयी थी. विक्रमशिला एक्सप्रेस, भागलपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, गोड्डा रांची एक्सप्रेस, अप ब्रह्मपुत्र मेल और गया-हावड़ा एक्सप्रेस बदले रूट से रवाना करायी गयी. यात्रियों की रेलवे पूछताछ केंद्र पर भीड़ रही. शाम में लोकल और मालदा इंटरसिटी खुली तो इसमें काफी भीड़ थी.

विक्रमशिला व दादर गयी बांका के रास्ते

ट्रेन नंबर 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस एवं 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस रविवार को बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते गयी. ट्रेन संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस भी बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते भागलपुर पहुंची. ट्रेन नंबर 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस रविवार को दुमका-जसीडीह होते रांची गयी. ट्रेन नंबर 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस को भी किऊल-झाझा-आसनसोल के रास्ते हावड़ा के लिए चली.

Exit mobile version