Loading election data...

पटना-हावड़ा रेलखंड पर 13 घंटे का मेगा ब्लॉक, कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, कई ट्रेनों के रूट बदले, देखें लिस्ट

आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत सिमुलतला लाहाबन पुल संख्या 676 और मदनकट्टा - जोदामो पुल संख्या 602 के गर्डर बदलने के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कारण रविवार को सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2024 9:46 PM

झाझा. रेलवे के आधुनिकीकरण और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए आसनसोल रेल मंडल रविवार को पटना – हावड़ा मुख्य रेल खंड पर 13 घंटे का ब्लॉक ले रहा है. यह ब्लॉक आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत सिमुलतला लाहाबन पुल संख्या 676 और मदनकट्टा – जोदामो पुल संख्या 602 के गर्डर बदलने के कारण लिया जा रहा है. इस कारण रविवार को सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है. स्टेशन प्रबंधक रविकांत मथुरी ने बताया कि इस संबंध में पहले भी जानकारी दी गयी है. उन्होंने कहा कि इस दौरान पूरी सतर्कता बरती जा रही है. स्टेशन प्रबंधक रविकांत मथुरी ने बताया कि इसकी जानकारी पहले भी दी गयी है.

झाझा -आसनसोल के बीच रद्द रहेंगी ये रेलगाड़ियां

  • मोकामा – जसीडीह स्पेशल मेमू

  • जसीडीह – झाझा पैसेंजर स्पेशल

  • किऊल – जसीडीह पैसेंजर

  • देवघर – झाझा मेमू स्पेशल

  • आसनसोल – झाझा पैसेंजर

  • जसीडीह – मोकामा मेमे स्पेशल

  • पटना – हावड़ा सुपरफास्ट

  • प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस

इन ट्रेनों के रूट में परिवर्तन

  • रक्सौल – हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस (17006) किऊल – जमालपुर के रास्ते,

  • रक्सौल – हावड़ा एक्सप्रेस किऊल – जमालपुर के रास्ते,

  • पटना – पुरी एक्सप्रेस पटना – धनबाद के रास्ते,

  • पटना – धनबाद – पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस धनबाद-गया के रास्ते,

  • कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस धनबाद- गया के रास्ते चलेंगी

इन ट्रेनों को सिंगल लाइन से चलाया जायेगा

  • गोरखपुर – आसनसोल नागल डैम एक्सप्रेस

  • कोलकाता – गुरुमुखी सुपरफास्ट

  • हावड़ा – वंदे भारत एक्सप्रेस

  • नयी दिल्ली – हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस

Also Read: बिहार में मोर की मौत से थम गया ट्रेन का चक्का, सलामी देकर राजकीय सम्मान के साथ दी गयी विदाई

इन ट्रेनों की लघु शुरुआत व लघु समापन

  • टाटा – आरा एक्सप्रेस (18183) आसनसोल – आरा के बीच रद्द रहेगी. यह ट्रेन आसनसोल तक आयेगी और आसनसोल से ही आगे के लिए खुल जायेगी.

  • जसीडीह – पटना मेमू एक्सप्रेस झाझा तक आयेगी और झाझा से ही खुलेगी.

  • पटना – जसीडीह मेमू एक्सप्रेस झाझा तक आयेगी और झाझा से ही खुलेगी.

  • देवघर – पटना मेमू पैसेंजर झाझा से खुलेगी और पटना – देवघर मेमू पैसेंजर झाझा तक ही जायेगी.

Also Read: मुजफ्फरपुर से शादी के दूसरे दिन गायब हुआ दूल्हा आरा में ट्रेन से बरामद, जानें पुलिस को क्या बताया कारण

Next Article

Exit mobile version