11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पटना पहुंची महबूबा मुफ्ती, नालंदा में यूसुफ शाह चक के मजार पर की चादरपोशी

विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए 23 जून को पटना में आयोजित बैठक के लिए गुरुवार को सबसे पहले जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पटना पहुंची. पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद वो राज्य के नालंदा जिले पहुंची.

पटना. विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए 23 जून को पटना में आयोजित बैठक के लिए गुरुवार को सबसे पहले जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पटना पहुंची. पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद वो राज्य के नालंदा जिले पहुंची. नालंदा के इस्लामपुर पहुंचकर उन्होंने यूसुफ शाह चक की कब्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की. यूसुफ शाह चक कश्मीर के अंतिम मुस्लिम शासक थे. उनका विश्राम स्थल कश्मीर और बिहार के बीच संबंधों का प्रतीक है.

संरक्षित करने के लिए कदम उठाएं नीतीश कुमार 

वही महबूबा मुफ्ती ट्विट कर लिखा कि यूसुफ शाह चक की कब्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की. कश्मीर के अंतिम मुस्लिम शासक के रूप में, उनका विश्राम स्थल कश्मीर और बिहार के बीच संबंधों का प्रतीक है. दुर्भाग्य से साइट पूरी तरह से जर्जर और खंडहर हो चुकी है अपील है कि नीतीश कुमार जी इतिहास के इस अवशेष को संरक्षित करने के लिए कदम उठाएं.

कई राजनेता पहुंचे पटना 

शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर होगी. इस बैठक में 19 पार्टियां मौजूद रहेगी. इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा व उसके सहयोगियों के खिलाफ संयुक्त विपक्ष का एक ही उम्मीदवार देने पर चर्चा की जाएगी. विपक्षी दलों की बैठक को लेकर आज जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, भाकपा महासचिव डी राजा, भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य आज पटना पहुंच चुके हैं. यह लोग राजकीय अतिथिशाला में रुके हैं और कल विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें