बेगूसराय. कारगिल विजय सभा भवन में दीपावली एवं छठ पूजा के मद्देनजर जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार की अध्य्क्षता में शांति-समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान जिला शांति-समिति के सदस्यों ने अपनी-अपनी बातों को रखा. बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई थी. हालांकि अब जलस्तर में कमी आ गयी है. घाट पर दलदली सा बन गया है. इस वजह से अनेकों घाट खतरनाक है. पंचायतों में छठ घाटों की सफाई के लिये मनरेगा के तहत साफ-सफाई का निर्देश दिया. इसके अलावा शहर में ट्रैफिक समस्या एवं यातायात सर्विस लेन खाली कराये जाने को लेकर डीएम को कही.
शहरी क्षेत्र में नगर निगम के पदाधिकारीयों को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द छठ घाटों की सफाई करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारी को शाम चार बजे से रात के आठ बजे तक लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया. बैठक में सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र अमर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, डॉ नलनी रंजन सिंह, अशोक कुमार सिंह अमर, चित्तरंजन सिंह, विष्णुदेव सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र के पंचवीर बाजार में छठ महोत्सव को सफल बनाने हेतु छठ पूजा समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता टुनटुन पासवान ने की. बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही पंचवीर बाजार में भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित करने, भव्य और आकर्षक सजा वट करने तथा तीन दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने सहित अन्य कई फैसले लिये गये. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये और छठ महोत्सव की तैयारी शुरू कर देने पर बल दिया गया.