10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई में ट्रेन से कटा मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक, छानबीन में जुटी पुलिस

रोहित कुमार मानसिक रूप से विक्षिप्त था और शौच के लिए घर से निकला था. शव देखकर लगता है कि किसी ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हुई है. शव बरामद होने की सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने शव को जब्त कर लिया है.

जमुई. जमुई में रेलवे लाइन पर एक युवक का शव बरामद हुआ है. किऊल-झाझा रेलखंड पर बरामद शव की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव निवासी रोहित कुमार (पिता हरिकिशोर यादव) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि रोहित कुमार मानसिक रूप से विक्षिप्त था और शौच के लिए घर से निकला था. शव देखकर लगता है कि किसी ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हुई है. शव बरामद होने की सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने शव को जब्त कर लिया है. मलयपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया शव

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की सुबह जिले के देवाचक हॉल्ट के पास रेलवे पोल संख्या 395 के करीब क्षत-विक्षत अवस्था में एक युवक का शव देखा गया. शव मिलने की सूचना तत्काल जीआरपी को दी गयी. सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. इसके बाद इसकी सूचना मलयपुर थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही मलयपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार, अवर निरीक्षक सिंपी कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने युवक की पहचान कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

मानसिक रूप से विक्षिप्त था युवक

पुलिस का कहना है कि युवक के संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार वो मानसिक रूप से विक्षिप्त था. रविवार की सुबह जागने के बाद शौच के लिए रेलवे लाइन के किनारे चला गया था. इसी दौरान वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. युवक की मौत की खबर मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें