Loading election data...

BCECEB: बिहार के मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी, इस दिन से शुरू होगा एडमिशन

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन शुरू हो गया है. इसके लिए बीसीइसीइबी ने मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. स्टूडेंट्स कल से bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं

By Anand Shekhar | August 8, 2023 7:48 AM
an image

बिहार के मेडिकल कॉलेजों की 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन के लिए सोमवार को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने देर रात मेरिट लिस्ट जारी कर दी. स्टूडेंट्स आइडी व जन्म तिथि डाल कर मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं. मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स नौ से 14 अगस्त तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं. फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल सीट आवंटन 20 अगस्त को जारी किया जायेगा. वहीं, एडमिशन 21 से 24 अगस्त तक होगा. सेकेंड राउंड की तिथि बीसीइसीइबी बाद में जारी करेगा.

इस बार बिहार में 1206 एमबीबीएस सीटों पर होगा एडमिशन

राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 85 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन शुरू हो गया है. अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसेलिंग (यूजीएमएसी) 2023 के तहत स्टूडेंट्स का एडमिशन बिहार के सरकारी मेडिकल, डेंटल कॉलेज, आयुष, वेटनरी के साथ प्राइवेट मेडिकल, डेंटल, आयुष कॉलेजों में एडमिशन होगा. राज्य के 85 प्रतिशत में एमबीबीएस और बीडीएस मिला कर इस बार 12 सरकारी मेडिकल व दो डेंटल कॉलेज में 1321 सीटों पर एडमिशन होगा. एमबीबीएस के 1206 व डेंटल के 115 सीटें हैं. वहीं, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 1050 सीटें पर एडमिशन होना है. स्टूडेंट्स bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं. इस बार सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस व बीडीएस के 1321 सीटें चिह्नित हैं, जिसमें 396 महिलाओं के लिए सुरक्षित होंगी.

निजी मेडिकल कॉलेजों की आधी सीटों पर सरकारी दर पर नामांकन

बीसीइसीइबी के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश के तहत निजी मेडिकल कालेजों की आधी सीटों पर सरकारी दर पर नामांकन प्रक्रिया संचालित की जा रही है. निजी मेडिकल कालेज इसके विरुद्ध न्यायालय में अपील किये हैं. कोर्ट का निर्णय आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. राज्य के सभी श्रेणी के निजी मेडिकल कॉलेज, डीम्ड विश्वविद्यालयों में शुल्क एक समान होगा.

महिला अभ्यर्थी को 33 प्रतिशत आरक्षण

राज्य के सरकारी मेडिकल कालेजों में राज्य कोटे के तहत एमबीबीएस कोर्स के लिए 1206 तथा डेंटल की 115 सीटें चिह्नित हैं। इसमें 33 प्रतिशत सीटें महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं. राज्य में पहली बार महिला अभ्यर्थियों को एक-तिहाई सीटों पर क्षैतिज आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है. बीसीईसीईबी अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसिलिंग (यूजीएमएसी) 2023 के तहत राज्य के मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस, डेंटल, आयुष व वेटनरी कोर्स में नामांकन संचालित कर रहा है. वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी गई है.

मेडिकल कॉलेजों के लिए सरकारी दर

  • नामांकन शुल्क – 1,000 एक बार

  • शिक्षण शुल्क – 9,000 वार्षिक

  • हॉस्टल शुल्क – 12,000 वार्षिक

  • जमानती शुल्क मनी – 10,000 एक बार

  • बिजली खपत शुल्क – 1,200 वार्षिक

  • पत्रिका शुल्क – 5,00 प्रति वर्ष

  • कालेज गतिविधि – 2,000 एक बार

  • छात्र कल्याण शुल्क – 5,000 एक बार

  • छात्र संघ शुल्क – 100 एक बार

Also Read: BCECEB: बिहार में महिलाओं के लिए 396 एमबीबीएस और बीडीएस सीटें आरक्षित, कल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

अगले वर्ष से एमबीबीएस का शैक्षणिक सत्र चलेगा एक अगस्त से

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने नये सत्र 2023 में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स व कॉलेजों के लिए गाइडलाइंस जारी की है. जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि इस वर्ष का सत्र सही समय पर समाप्त कराना कॉलेज और विवि की जिम्मेदारी है. विश्वविद्यालयों को प्रवेश समय-निर्धारण और प्रक्रियाओं को इस तरह व्यवस्थित करना होगा कि प्रत्येक वर्ष एक अगस्त को मेडिकल का शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाये. इसके मुताबिक 2024-25 सत्र में 30 अगस्त के बाद शुरू होने वाले किसी भी शैक्षणिक सत्र में कोई प्रवेश नहीं होगा. इसके अलावा जो संस्थान निर्धारित तारीख के बाद छात्रों को प्रवेश देंगे, उन्हें जुर्माने का सामना करना पड़ेगा.

नेशनल एग्जिट टेस्ट की रूपरेखा तैयार

इसके साथ ही 2024 की कक्षा से शुरू होने वाले एमबीबीएस छात्रों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (एनइएक्सटी) की शुरुआत की रूपरेखा भी जारी किया गया है. कैलेंडर के मुताबिक 2023 योग्यता-आधारित चिकित्सा शिक्षा (सीबीएमइ) नियमों के अनुसार, नेक्स्ट का पहला चरण एक फरवरी 2028 को निर्धारित किया गया है. वहीं, दूसरे चरण की परीक्षा दो फरवरी 2029 में निर्धारित की गयी है.

Exit mobile version