29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Horoscope: आज बुधवार को चमकेगी इन राशियों की किस्मत, जानें मेष से लेकर मीन तक का हाल

15 मार्च 2023 का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. यह जानने के लिए हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव के अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा, क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में आकलन किया हैं. आइए जानते हैं...

मेष (Aries)

आज आप सामाजिक और सार्वजनिक क्षेत्र में लोगों की प्रशंसा प्राप्त करेंगे. लक्ष्मीजी की कृपा रहेगी. दांपत्य जीवन में सुख और संतोष का अनुभव करेंगे. वाहन सुख मिलेगा. विचारों में उग्रता और आधिपत्य की भावना बढ़ेगी. बौद्धिक चर्चा में भाग लेने का अवसर आएगा. समाधानकारी व्यवहार अपनाने की आवश्यकता है. व्यापारियों के लिए समय लाभदायक है.

शुभ रंग = लाल

शुभ अंक : 8

वृषभ (Tauras)

शारीरिक मानसिक स्वस्थता के साथ आप अपने कार्य निर्धारित रूप से आयोजनपूर्वक पूरा कर सकेंगे. बीमार व्यक्ति आज स्वास्थ्य में सुधार का अनुभव करेंगे. ननिहाल पक्ष से अच्छे समाचार मिलेंगे. कार्य स्थान पर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. रुके हुए कार्य आज पूरे होंगे.

शुभ रंग = क्रीम

शुभ अंक : 2

मिथुन (Gemini)

नए कार्यों की शुरुआत करने के लिए अनुकूल दिन नहीं है. जीवनसाथी और संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह देते हैं. चर्चा, वाद-विवाद के दौरान मानहानि न हो, इसका ध्यान रखें. स्त्री मित्रों के पीछे धन खर्च होगा. शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता के कारण उत्साह में कमी आएगी. विद्यार्थियों के लिए सामान्य रूप से समय अच्छा है.

शुभ रंग = हरा

शुभ अंक : 3

कर्क (Cancer)

आपमें आज आनंद और स्फूर्ति का अभाव रहेगा. मन में खिन्नता रहेगी. छाती में दर्द या अन्य कोई कारण से तकलीफ होगी. अनिद्रा सताएगी. सार्वजनिक रूप से स्वाभिमान भंग न हो, इसका ध्यान रखें. धन खर्च होगा. जलाशय के पास न जाना हितकर है.

शुभ रंग = आसमानी

शुभ अंक : 7

सिंह (Leo)

आज के दिन आप शरीर में ताजगी और चित्त की प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. दोस्तों के साथ अधिक घनिष्ठता का अनुभव करेंगे. मित्रों और स्वजनों के साथ लघु पर्यटन या प्रवास होगा. आर्थिक लाभ मिलेगा. प्रिय व्यक्ति की मुलाकात मन को आनंदित करेगी. भाग्यवृद्धि का प्रबल योग है. नए कार्य या योजना स्वीकार करने के लिए अनुकूल दिन है.

शुभ रंग = उजला

शुभ अंक : 4

कन्या (Virgo)

परिवार में सुख-शांति और कुटुंबीजनों के साथ आनंद आज के दिन को खुशहाल बनाएंगे. आज आपकी मधुरवाणी का जादू अन्य लोगों को प्रभावित करेगा. प्रवास की संभावना है. मिष्टान्न के साथ मनपसंद भोजन मिलेगा. आयात-निर्यात के व्यापार में अच्छी सफलता मिलेगी. परंतु वाद-विवाद की चर्चा में उग्र व्यवहार न रखने की सलाह देते हैं.

शुभ रंग = हरा

शुभ अंक : 3

वृश्चिक (Scorpio)

आज के दिन मौज-शौक और मनोरंजन के पीछे खर्च होगा. स्वास्थ्य के सम्बंध में शिकायत रहेगी. मन के अंदर चिंता की भावना रहेगी. दुर्घटना से बचें. कुटुंबीजनों और सगे-सम्बंधियों के साथ गलतफहमी या अनबन होगी. कोर्ट-कचहरी संबंधी कार्यों में सावधानी रखें. हर एक विषय में संयमित व्यवहार अनर्थ होने से बचा लेंगे.

शुभ रंग = हरा

शुभ अंक : 3

धनु (Sagittarius)

आर्थिक लाभ और सामाजिक प्रतिष्ठा मिलने के साथ आप पारिवारिक जीवन में भी सुख-संतोष की भावना अनुभव करेंगे. गणेशजी की कृपा से आय में वृद्धि और व्यापार में लाभ मिलेगा. मनपसंद पात्र के साथ सुखद क्षण बीतेगा. मित्रों के साथ पर्यटन का आयोजन होगा. अविवाहितों के लिए वैवाहिक योग बनेंगे. पत्नी और पुत्र से लाभ प्राप्ति की संभावना है.

शुभ रंग = उजला

शुभ अंक : 4

मकर (Capricorn)

व्यवसाय के क्षेत्र में धन, मान तथा प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापार हेतु भागदौड़ और वसूली हेतु प्रवास से लाभ होने की संभावना रहेगी. उच्च पदाधिकारी खुश होने से पदोन्नति के संयोग खड़े होंगे. सरकार, मित्र तथा सम्बंधियों से लाभ होंगे. गृहस्थ जीवन में आनंद अनुभव होगा. संतान की प्रगति आपमें संतोष की भावना का एहसास कराएगी.

शुभ रंग = हरा

शुभ अंक : 3

कुंभ (Aquarius)

शारीरिक रूप से अस्वस्थ रहने पर भी मानसिक स्वस्थता बनाए रखें. आज काम करने का उत्साह कम रहेगा. नौकरी में उच्च पदाधिकारियों से संभलकर रहना पड़ेगा. मौज-शौक तथा घूमने-फिरने के पीछे धन खर्च होगा. संतान के सम्बंध में चिंता रहेगी. प्रतिस्पर्धियों के साथ चर्चा में न उतरें. विदेश से समाचार मिलेंगे.

शुभ रंग = हरा

शुभ अंक : 6

मीन (Pisces)

आज आकस्मिक धन लाभ का योग देखते हैं. मानसिक तथा शारीरिक श्रम के कारण स्वास्थ्य खराब हो सकता है. सर्दी, सांस की तकलीफ, खांसी और पेट दर्द जोर पकड़ेंगे. खर्च में वृद्धि होगी. जलाशय से दूर रहने में सुरक्षा है. विरासत सम्बंधी लाभ होंगे. अनैतिक कामवृत्ति पर संयम रखें. ईश्वर भक्ति और आध्यात्मिक विचार आपके कष्ट को कम करेंगे.

शुभ रंग = लाल

शुभ अंक : 8

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें