Bihar Weather : मेला घूमने का है प्लान तो छाता रखे अपने साथ, इन जिलों में होगी बारिश
Bihar Weather : बता दें कि मौसम विभाग पटना के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में शुक्रवार को बारिश होने की संभावना है.
Bihar Weather : सूबे के ज्यादातर जिलों से मॉनसून ने विदाई ले ली है, लेकिन कई जिलों में अभी भी मॉनसून की स्थिति सामान्य बनी हुई है. वहीं, मौसम विभाग की तरफ से कई जिलों में विदाई से पहले मॉनसून अपना असर दिखाने जा रहा है. इसी कड़ी में मौसम विभाग के पटना केंद्र ने राज्य के कम से कम 9 जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है. ऐसे में अगर आप भी दुर्गा पूजा के दौरान मेला घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अपने साथ छाता जरुर रख लिजिएगा. वरना आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
राजधानी पटना समेत इन जिलों में हो सकती है बारिश
बता दें कि मौसम विभाग पटना के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में शुक्रवार को बारिश होने की संभावना है. IMD पटना की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक गया है कि भागलपुर और बांका में अगले कुछ घंटो के दौरान बारिश हो सकती है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है.
कल भी होगी बारिश
वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए प्रदेश के कई जिलों में बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग की माने तो सुपौल,सहरसा,खगड़िया,जमुई,बांका,मुगेंर, भागलपुर ,कटिहार ,पूर्णिया अररिया,किशनगंज और मधेपुरा में बारिश होने की संभावना है,
वज्रपात की आशंका
इस दौरान भीषण बारिश के साथ साथ मेध गर्जन तथा वज्रपात की आशंका जताई गई है. इस दौरान हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. इन जिलों के लोगो से मौसम विभाग ने आग्रह किया है और कहा है कि इस मौसम की स्थिति को देखते हुए आप सतर्क और सावधान रहें.