Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में बारिश बढ़ाएगी सर्दी, जानें किन जिलों में बरसेंगे बदरा
Bihar Weather: मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के 24 जिलों में बारिश की संभावना है. इसके अगले 48 घंटों के दौरान राज्य में रात के तापमान में परिवर्तन होने की संभावना है.
Bihar Weather: पश्चिमी विक्षोभ और अन्य मौसमी दशाओं की वजह से बिहार में आज और कल बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार 28 और 29 दिसंबर को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. वहीं 29 दिसंबर से बिहार के अधिकतर क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. हालांकि अगले तीन-चार दिन तापमान में कोई खास बदलाव होने के आसार नहीं है.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के 24 जिलों में बारिश की संभावना है. इनमें गया, नालंदा, शेखपुरा, पटना, भागलपुर, बांका, सारण, गोपालगंज, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बक्सर, रोहतास, भोजपुर, भभुआ, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सिवान के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
बिहार के इन जिलों में छाए रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम गति की पछुआ हवा चलने का संभावना है. वहीं राज्य में शनिवार को न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. अगले 24 घंटे में दरभंगा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, कटिहार और भागलपुर जिलों के आसपास में देर रात एवं सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. पटना मौसम केंद्र से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में शनिवार को सर्वाधिक उच्चतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस पूर्णिया जिला के भवानीपुर प्रखंड में दर्ज किया गया है. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में दर्ज न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन प्रखंड में दर्ज किया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अगले दो दिनों तक तापमान में वृद्धि की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान राज्य में रात के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. अगले दो दिनों के दौरान राज्य के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में दर्ज अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस मुंगेर जिला के संग्रामपुर प्रखंड में दर्ज किया गया है. वहीं पिछले 24 घंटों में दर्ज न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन प्रखंड एवं पश्चिम चंपारण जिला के मैनातांड़ प्रखंड में दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें: BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार बंद का ऐलान, थमेंगे रेल के पहिए, होगा चक्का जाम