पटना में जल्द दिखने लगेंगे मेट्रो के खंभे, निविदा प्रक्रिया के बाद अब लाइन के लिए पाइलिंग की प्रक्रिया शुरू

भूमि जांच व निविदा प्रक्रिया के बाद अब पटना मेट्रो का निर्माण जमीन पर दिखने लगा है. बाइपास के इलाके कई जगह सड़कों के किनारे पटना मेट्रो की लाइन के लिए पाइलिंग की प्रक्रिया शुरू की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2020 9:05 AM

पटना. भूमि जांच व निविदा प्रक्रिया के बाद अब पटना मेट्रो का निर्माण जमीन पर दिखने लगा है. बाइपास के इलाके कई जगह सड़कों के किनारे पटना मेट्रो की लाइन के लिए पाइलिंग की प्रक्रिया शुरू की गयी है.

प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले मलाहीपकड़ी से राजेंद्र होते हुए बाइपास से बढ़ कर आगे पाटलीपुत्र अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के पास मेट्रो लाइन का निर्माण किया जा रहा है.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल पटना मेट्रो का काम समय से पूरा हो जाने की उम्मीद है. पटना मेट्रो रेल परियोजना पर 13 हजार 365 करोड़ से अधिक का बजट पास किया है.

परियोजना में 20 फीसदी बिहार, 20 फीसदी केंद्र और बाकी 60 फीसदी जापान इंटरनेशनल कारपोरेशन एजेंसी से भी कर्ज लिया जाएगा.

पटना मेट्रो पर तेजी से काम के लिए पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड का भी गठन हुआ है. पटना में मेट्रो के दो कॉरिडोर होंगे. कॉरिडोर 1 में दानापुर खेमनीचक और 2 में गांधी मैदान पाटलिपुत्र बस अड्डा होगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके शिलान्यास कार्यक्रम में कहा था कि पटना मेट्रो का काम पांच वर्षो के अंदर पूरा हो जाएगा.

इसका शिलान्यास 17 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री ने किया था. पटना मेट्रो रेल का निर्माण कार्य दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा किया जा रहा है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version