MGNREGA RANKING : बिहार में बक्सर TOP, 31वें स्थान पर पहुंचा पटना

ग्रामीण विकास विभाग में मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही का मनरेगा को लेकर भी रिपोर्ट जारी किया है. इस रैंकिंग में बक्सर जिले को 89.15 अंक मिले हैं, जबकि पटना जिला 31 में नंबर पर पिछड़ गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2022 6:33 PM

पटना. ग्रामीण विकास विभाग में मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही का रिपोर्ट जारी किया है. मनरेगा योजना को लेकर बक्सर जिला सबसे टॉप पर रहा है. बक्सर जिले को 89.15 अंक मिले हैं, जबकि इस रैंकिंग में पटना जिला 31 में नंबर पर पिछड़ गया है. रैंकिंग में पहली बार अमृत सरोवर के काम को भी शामिल किया गया है. बक्सर के बाद जहानाबाद दूसरे नंबर पर वैशाली तीसरे नंबर पर गया चौथे नंबर पर और पूर्वी चंपारण पांचवें नंबर पर है. इस रैंकिंग में सबसे नीचे शिवहर जिले का स्थान है.

बक्सर को मिला पहला स्थान

पहले समस्तीपुर जिला मनरेगा रैंकिंग में नंबर वन बना था, लेकिन इस बार समस्तीपुर पिछड़कर 22वें नंबर पर जा पहुंचा है. रैंकिंग में बक्सर ने लंबी छलांग लगाई है. ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य के अंदर चल रहे मनरेगा के कार्यों में पौधारोपण नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट पर खर्च अमृत सरोवर योजना के साथ-साथ एससी एसटी वर्ग के लोगों को मनरेगा के तहत काम देने के मामले में स्थिति सही नहीं है.

पटना जिला रैंकिंग में पिछड़ा

मजदूरों को समय से भुगतान करने के मामले में भी पटना 26 वें स्थान पर है.साथ ही महिलाओं को रोजगार देने के मामले में पटना जिला अट्ठारह में स्थान पर है.पौधारोपण के मामले में पटना जिला तीसरे स्थान पर और योजनाओं को समय पर पूरा करने के मामले में 31 स्थान पर है.बता दें कि मनरेगा की रैंकिंग अमृत सरोवर के लिए स्थल का चयन और कार्य पूरा कराने के साथ-साथ चयनित योजनाओं को पूरा कराने, एससी एसटी के लोगों की मनरेगा में भागीदारी महिलाओं को मिलने वाले काम पौधारोपण का निरीक्षण और काम की पूर्णता के साथ-साथ कृषि कार्य पर कितना खर्च किया गया. इसको लेकर रिपोर्ट जारी की जाती है.

Next Article

Exit mobile version