पटना जिले के 237 स्कूलों में कभी भी मिड डे मिल की योजना बंद हो सकती है. बताया जा रहा है कि पीएम पोषण योजना के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों में स्टील के नये बर्तन दिये जाने हैं. इसके लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों की सूची भी तैयार कर ली गयी है. लेकिन जिले में तैयार की गयी सूची में 237 स्कूलों को शामिल नहीं किया गया है. मालूम हो कि जिले में कक्षा एक से आठवीं के 3147 स्कूल हैं, जिनमें से मात्र 2910 स्कूलों की ही सूची तैयार की गयी है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में कई ऐसे स्कूल हैं, जहां पीएम पोषण योजना का लाभ विद्यार्थियों को दिया जा रहा है, मगर बर्तन की कमी की वजह से भी बच्चों को खाना परोसने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
फिर से जोड़ा जायेगा नाम
नये बर्तन के लिए तैयार की गयी स्कूलों की सूची में दुल्हिन बाजार में 101 में 55, दानापुर में 169 में 85, धनरुआ में 233 में 66 समेत अन्य प्रखंडों में कई स्कूलों के नाम सूची में नहीं जुड़े हैं. मध्याह्न भोजन योजना के डीपीएम अमित कुमार ने बताया कि नये बर्तन स्कूलों में भेजने के लिए असेस्मेंट कर स्कूलों की सूची तैयार की गयी है. इसमें कई स्कूलों की ओर से रिक्वायरमेंट नहीं भेजी गयी या फिर असेस्मेंट के बाद डिमांड जेनरेट होने की वजह से सूची में नाम नहीं जुड़ पाया है. वैसे स्कूल जिनका नाम लिस्ट में नहीं है, वे अपनी रिक्वायरमेंट की डिटेल भेज कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.