Bihar News: एमडीएम के पका-पकाया भोजन में मिली छिपकली, खाने वाले 30 बच्चों की बिगड़ी तबीयत
बिहार के सारण जिले में एनजीओ ने पका पकाया भोजन उपलब्ध कराया. जब बच्चों को खाना दिया जाने लगा तो उसमें एक मरी हुई छिपकली मिलने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. छिपकली मिलने तक करीब 30 बच्चों ने खाना खा लिया था.
बिहार के सारण जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक बार फिर सारण जिले के स्कूलों में दिये जाने वाले बने बनाये मध्याह्न भोजन में छिपकली और कीड़े मिलने लगे है. ताजा घटना शहर के बड़ा तेलपा स्थित आजाद चंद्रशेखर मध्य विद्यालय की है. मंगलवार को एनजीओ ने पका पकाया भोजन उपलब्ध कराया. जब बच्चों को खाना दिया जाने लगा तो उसमें एक मरी हुई छिपकली मिलने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. छिपकली मिलने तक करीब 30 बच्चों ने खाना खा लिया था.
अभिभावकों ने किया हंगामा
जैसे ही उन्हें पता चला कि उपलब्ध कराये गये मध्याह्न भोजन के सब्जी में छिपकली मिली है. उन्हें उल्टी होने लगी. फिर तो स्कूल की स्थिति काफी भयावह हो गई और स्कूल में हड़कंप मच गया. जैसे ही मध्याह्न भोजन में छिपकली मिलने और बच्चों की तबीयत बिगड़ने की बात सामने आयी. सैकड़ों की संख्या में अभिभावक स्कूल में जुट गये. उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और पहले तो शिक्षकों पर बरसे, पर जब बताया गया कि खाना एनजीओ के माध्यम से आया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे. अभिभावकों का कहना था कि अब बच्चों को स्कूल में ही बना हुआ खाना खिलाना होगा अन्यथा एनजीओ के बनाये खाने को नहीं खायेंगे.
मेडिकल व खाद्य सुरक्षा की टीम पहुंची
बच्चों की तबीयत बिगड़ने की बात सामने आने के बाद छपरा सदर अस्पताल से मेडिकल टीम और खाद्य सुरक्षा की टीम समेत विभागीय अधिकारियों की टीम पहुंच गयी. स्थिति को गंभीर देखते हुए स्थानीय थाने को भी बुलाया गया. आसपास के कई थानों की पुलिस पहुंच गयी और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. साथ ही लागों को बताया गया कि इस मामले की जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. बच्चों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.