20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब में बिहार के एक परिवार के 4 लोगों की दम घुटने से मौत, अंगीठी जलाकर सोए थे पति-पत्नी व बच्चे

पंजाब के पटियाला में बिहार के सुपौल का रहने वाला एक परिवार ठंड से बचाव के लिए अंगीठी सेंक रहा था और इसी दौरान धुंए की चपेट में आकर परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं. जानिए ताजा अपडेट..

Bihar News: पंजाब के पटियाला में बिहार के एक प्रवासी परिवार से साथ बड़ा हादसा हुआ है. रोजी-रोटी के लिए बिहार के सुपौल जिले से पंजाब आए एक परिवार के सदस्य आग की चपेट में आ गए जिसमें पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गयी. घटना पटना के मॉर्कर कॉलोनी की है. जहां एक परिवार ठंड से बचाव के लिए अंगीठी जलाकर सेंक रहा था और इसी दौरान यह हादसा हुआ है. दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गयी.

पंजाब में बिहार के परिवार के साथ हादसा

पंजाब में पटियाला के मार्कर कॉलोनी में सुपौल के रहने वाले एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हुई है. मृतकों में पति-पत्नी व दो बच्चे हैं. सुपौल निवासी खान परिवार के नवाब, उनकी पत्नी, 4 वर्षीय एक बेटा और 2 वर्षीय एक बेटी की जान इस हादसे में हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परिवार ठंड से बचाव के लिए अंगीठी जलाकर सेंक रहा था. अंगीठी के धुंए की वजह से चारों की मौत दम घुटने से हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जब्त किया.

Also Read: Patna Weather: पटना में बर्फीली ठंड के बीच बारिश का अलर्ट! गया में कोल्ड डे की मार, जानिए वेदर रिपोर्ट..
बिहार में भी अलाव से जलने की घटना, अधेड़ की मौत

अलाव से जलने की घटना बिहार में भी सामने आयी है. कटिहार में एक अधेड़ की मौत आग लगने से हो गयी. घटना फलका थाना क्षेत्र के भरसिया पंचायत के गिरयामा चौक की है. जहा सोमवार की देर शाम को अलाव से बिछावन में आग लग गयी और इस घटना में एक 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान छोटे लाल मुर्मू के रूप में हुई है.. प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरयामा आदिवासी टोला में छोटे लाल मुर्मू अपने खाट पर बिछावन पर सोया था. परिजनों ने खाट के नीचे मिट्टी की बोरसी में अलाव लगाकर छोड़ दिया था. इसी दौरान आग बिछावन में पकड़ लिया. जिससे वह आग की चपेट में आ गया और बुरी तरह जल गया. जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी. बताया जाता कि मृतक लकवा के मरीज था. यह घटना देर शाम लगभग 7.30 बजे घटी है. जैसे ही इस घटना की खबर ग्रामीणों व परिजनों को मिली. पूरे गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. सूचना पाते ही फलका थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें