12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में तीन गुना बढ़ा दूध उत्पादन, मछली उत्पादन में भी अब राज्य हो जायेगा आत्मनिर्भर, जानें खास बातें

मछली उत्पादन में बिहार देश में चौथे स्थान पर है. ऊर्जा, योजना एवं विकास विभाग के मंत्री एवं योजना पर्षद के उपाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने इस अंतर को इसी साल खत्म करने का लक्ष्य दिया है.

पटना. कृषि रोड मैप के कारण बिहार में मछली- दूध, अंडा और मांस का उत्पादन ही नहीं, उत्पादकता में भी बढ़ोतरी हो रही है. कुछ महीनों के प्रयास के बाद बिहार मछली में पूरी तरह से आत्मनिर्भर होगा. अभी 67500 टन मछली आयात हो रही है. 37000 टन मछली निर्यात हो रही है. मात्र 30,500 टन का अंतर है. मछली उत्पादन में बिहार देश में चौथे स्थान पर है. ऊर्जा, योजना एवं विकास विभाग के मंत्री एवं योजना पर्षद के उपाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने इस अंतर को इसी साल खत्म करने का लक्ष्य दिया है.

राज्य में तीन गुना बढ़ा दूध उत्पादन

दूध उत्पादन में भी तीन गुनी वृद्धि हुई है. वे शुक्रवार को राज्य योजना पर्षद की बैठक में कृषि रोड मैप से आये बदलाव और आगे के कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे थे. योजनाओं का प्रस्तुतीकरण करते हुए पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव डॉ एन सरवण कुमार ने बताया कि पहला कृषि रोड मैप 2007-08 को प्रभावी हुआ है. अभी तीसरा रोड मैच चल रहा है. 2007 से पहले 2.88 लाख मछली पैदा हो रही थी. अब 7.62 लाख टन पैदा हो रही है. लक्ष्य 8.02 लाख टन का है. बैठक में खाद्य सचिव विनय कुमार, काम्फेड सुधा शिखा श्रीवास्तव, निदेशक डेयरी आदि उपस्थित थे.

नयी दुग्ध समितियों का होगा गठन

पहले कृषि रोड मैप से पहले राज्य का दुग्ध उत्पादन 57.07 लाख टन था, यह वित्तीय वर्ष 2020-21 में 115.02 लाख टन हो गया है. बाढ़ आदि के कारण 159 लाख टन का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है. अंडे का वार्षिक उत्पादन 10612 लाख से बढ़कर 30132 लाख पर पहुंच गया है. मांस उत्पादन 1.80 लाख टन से बढ़कर 3.86 लाख टन हो गया. गव्य प्रक्षेत्र को सात निश्चय-2 में सम्मिलित किया गया है. इसके तहत गांवों तक दुग्धसमितियों का गठन किया जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2024-25 तक 7000 नयी दुग्ध समितियां बनायी जायेंगी. हर साल एक हजार समिति बनेगी. मई, 2022 तक 1639 नयी समितियां बन चुकी हैं.

Also Read: पटना में बोलेरो ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने पुलिस जिप्सी को किया क्षतिग्रस्त
मुख्य बातें

  • 7.62 लाख टन पैदा हो रही है मछली

  • 115.02 लाख टन हो गया है दुग्ध उत्पादन

  • 30132 लाख पर पहुंचा है अंडे का उत्पादन

  • 3.86 लाख टन हो गया मांस का उत्पादन

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें