करोड़पति निकला जक्कनपुर थाना प्रभारी, 11 बैंक खातों में 92 लाख से अधिक रुपये, पत्नी के नाम से मिले दो फ्लैट

जक्कनपुर थाना प्रभारी कमलेश शर्मा करोड़पति निकला. शनिवार को आरा गार्डेन के श्रेया अपार्टमेंट स्थित आवास और दफ्तर में आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की छापेमारी में दो करोड़ तीन लाख से अधिक की चल व अचल संपत्ति की जानकारी मिली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2021 9:30 PM

पटना. जक्कनपुर थाना प्रभारी कमलेश शर्मा करोड़पति निकला. शनिवार को आरा गार्डेन के श्रेया अपार्टमेंट स्थित आवास और दफ्तर में आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की छापेमारी में दो करोड़ तीन लाख से अधिक की चल व अचल संपत्ति की जानकारी मिली. थानेदार के कई बैंक खातों की जानकारी इओयू को मिली है. इन बैंक खातों में 92 लाख 80 हजार से अधिक नकद रुपये जमा हैं. 1994 बैच के दारोगा कमलेश शर्मा फिलहाल जक्कनपुर थाने में प्रभारी के पद पर है.

आय से अधिक संपत्ति की मिली थी जानकारी

इओयू को गुप्त सूचना मिली थी कि जक्कनपुर के थाना प्रभारी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक की संपति अर्जित की गयी है. सत्यापन के क्रम में इस तथ्य की पुष्टि होने पर उसके विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया. शर्मा इसके पहले भागलपुर, बांका, बेगूसराय, पटना, एसटीएफ, नालंदा, गया एवं अपराध अनुसंधान विभाग में पोस्टेड रहा है.

पत्नी के नाम पर आरा गार्डेन में मिले दो फ्लैट

पत्नी रश्मि शर्मा के नाम पर दो फ्लैट की जानकारी मिली है. इनमें से एक फ्लैट आरा गार्डेन के श्रेया अपार्टमेंट में है और दूसरा फ्लैट 401 ए आर्चिड रेसिडेंसी,आरा गार्डेन में है. इसे खरीदने में करीब 31 लाख 37 हजार रुपये खर्च किये गये .

इओयू के मुताबिक शर्मा एवं उनकी पत्नी के बैंक खातों में बड़ी मात्रा में नकद रकम लगातार जमा करायी गयी है. इनकी कुल अनुमानित आय करीब एक करोड़ 88 लाख 41 हजार 215 रुपये पायी गयी है. जबकि कुल अनुमानित खर्च करीब एक करोड़ 57 लाख 48 हजार 435 रुपये पायी गयी है.

11 बैंक खाते और पोस्ट आफिस में भारी निवेश के मिले कागजात

निगरानी अदालत की अनुमति के बाद डीएसपी के नेतृत्व तें टीम गठित कर शर्मा के पैतृक आवास सारण जिले के मकेर में तथा आरा गार्डेन स्थित दो फ्लैट एवं जक्कनपुर थाना स्थित कार्यालय एवं आवास पर छापेमारी की गयी.

तलाशी में फिक्सड डिपोजिट के कागजात, करीब 11 बैंक खातों से संबंधित कागजात, पोस्ट ऑफिस में निवेश से संबंधित कागज एवं अन्य निवेश के कागजात बरामद किया गया है, जिनकी समीक्षा की जा रही है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version