पटना में सचिवालय थाने के पास दिनदहाड़े लाखों की लूट, अब CCTV खंगाल रही पुलिस
बताया जाता है कि बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार को दिनदहाड़े एक शख्स से दो लाख रुपए लूट लिये हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये. लूट की यह वारदात सचिवालय थाना क्षेत्र के से कुछ ही दूरी पर हुई है.
पटना. राजधानी पटना में लूट की एक बड़ी वारदात हुई है. यह लूट की घटना दिन दहाड़े हुई है. खास बात यह है कि लूट की यह घटना थाने के बगल में हुई है. बताया जाता है कि बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार को दिनदहाड़े एक शख्स से दो लाख रुपए लूट लिये हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये. लूट की यह वारदात सचिवालय थाना क्षेत्र के से कुछ ही दूरी पर हुई है.
एक बैंक से दूसरे बैंक ले जा रहे थे पैसा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक निजी कंपनी में कर्लक बैंक से रुपये निकाल कर किसी दूसरे बैंक में जमा करने जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपयों से भरा बैग छीन लिया. निजी कंपनी में कर्लक के तौर पर काम करने वाले संजीव कुमार ने बताया कि वो आर ब्लॉक के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से दो लाख रुपये निकालकर आशियाना स्थित IDBI बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान घात लगाये बदमाशों ने सचिवालय थाना के गेट के पास स्थित दुर्गा मंदिर के पास रोक दिया और दो लाख रुपए लूटकर फरार हो गये.
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
थाने के पास दिनदहाड़े लूट की घटना से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. घटना की जानकारी सचिवालय थाने को दिए जाने के बाद पुलिस मामले के छानबीन में जुट गयी है. अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है. इन दिनों एक बार फिर से पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों में बेखौफ अपराधी एक के बाद एक लूट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं.