बिहार: नक्सलियों के गढ़ में 8 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद, दो गिरफ्तार

एएसपी ऑपरेशन कुणाल के नेतृत्व में शामपुर ओपी पुलिस और एसएसबी खड़गपुर के जवानों ने मुंगेर के जलकुद जंगल में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान वहां कई मिनी गन फैक्ट्रियों का खुलासा हुआ. साथ ही दो आरोपी भी गिरफ्तार किया गया.

By Anand Shekhar | February 6, 2024 7:55 PM

मुंगेर पुलिस एवं एसएसबी ने शामपुर ओपी क्षेत्र के नक्सल प्रभावित जालकुंड पहाड़ी जंगल में आठ मिनीगन फैक्टरी का खुलासा किया. साथ ही पुलिस ने मौके से आठ अर्धनिर्मित पिस्टल, दो डमी पिस्टल, 20 अर्धनिर्मित मैगजीन सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया है. जबकि दो हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया, जिसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस द्वारा अचानक की गई इस कार्रवाई से इलाके में खलबली मच गई.

एसएसबी और मुंगेर पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सूचना मिली थी कि शामपुर ओपी क्षेत्र के जालकुंड पहाड़ी जंगल में चोरी-छिपे मिनीगन फैक्टरी का संचालन किया जा रहा है. जिसके बाद एएसपी अभियान कुणाल के नेतृत्व में शामपुर ओपी पुलिस और एसएसबी खड़गपुर के जवानों द्वारा सोमवार को जालकुड जंगल में छापेमारी का संयुक्त अभियान चलाया गया. इस दौरान वहां पर कई मिनीगन फैक्टरी का खुलासा किया.

दो हुए गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान पुलिस ने जंगल क्षेत्र से मिनी गन फैक्ट्री के संचालक शामपुर ओपी क्षेत्र के लोहची निवासी आकाश मांझी और जागीर निवासी बबलू मांझी को गिरफ्तार किया. आरोपियों से पूछताछ के दौरान चार नाम और सामने आए हैं. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस को अंदेशा है कि इस मामले में नक्सलियों की भूमिका हो सकती है.

ये हुआ बरामद

छापेमारी में मौके से कई अर्धनिर्मित देसी पिस्टल, 2 डमी पिस्टल, आठ बेस मशीन, 20 अर्धनिर्मित मैगजीन, 6 साइकिल फ्रॉक, रेती, 2 हैंड बेस मशीन, 26 साइकिल स्पॉक, 24 पीतल प्लेट, 5 हेक्सा ब्लेड, कारतूस, मोबाइल, हथोड़ी, छेनी सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया.

Also Read: बिहार : इंजीनियर को सात लाख रुपये की फिरौती के लिए चिट्ठी देने पहुंचा नक्सली, लोगों ने लिया पकड़, फिर…

दोनों आरोपी भेजे गए जेल

मामले में शामपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया. जबकि वहां पर जो लोग अवैध हथियार निर्माण का कार्य करता है उसके बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है. एसपी ने बताया कि हथियार निर्माण व तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

Also Read: बिहार: कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, रोज बनते थे 10 पिस्टल, बंगाल- झारखंड में होना था सप्लाई

Next Article

Exit mobile version