पटना-नालंदा जिले की सीमा पर पकड़ी गयी मिनी गन फैक्टरी, भारी संख्या में निर्मित हथियार के साथ दो गिरफ्तार

Bihar News: ग्रामीणों की सूचना पर पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस के आने की भनक जैसे ही बदमाशों को लगी वे भागने लगे, लेकिन पुलिस की मजबूत घेराबंदी के सामने उन्होंने घुटने टेक दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2022 8:24 AM

पटना-नालंदा जिले की सीमा पर नकटा पुल के पास मिनी गन फैक्टरी का खुलासा हुआ. घोसवरी थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की. इस दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार भी किया गया. मौके पर भारी संख्या में निर्मित व अर्द्ध निर्मित हथियार भी बरामद हुए हैं. गिरफ्त में आये बदमाशों में नालंदा जिले के सरमेरा चेरो निवासी पिंटू कुमार, चिकसौरा बाजार निवासी मनीष कुमार और राजेश विश्वकर्मा शामिल हैं.

बरामद किये गये एक देसी कट्टा, पांच अर्द्धनिर्मित कट्टा, दो जिंदा कारतूस, सात ट्रीगर और हथियार बनाने में इस्तेमाल उपकरण की जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, देसी जुगाड़ से हथियार बनाने का खेल कई दिनों से चल रहा था. टाल इलाके का फायदा उठाकर बदमाश हथियार बनाकर आसपास के इलाके में बेच रहे थे. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस के आने की भनक जैसे ही बदमाशों को लगी वे भागने लगे, लेकिन पुलिस की मजबूत घेराबंदी के सामने उन्होंने घुटने टेक दिये.

Also Read: Train News: पटना में अकालतख्त एक्सप्रेस पर शराब तस्करों का हमला, एएसआइ को पेचकस घोंप कर दो को छुड़ाया

गिरफ्त में आये बदमाशों से पुलिस पूछताछ में जुटी है. बदमाशों ने पुलिस को बताया कि टाल में फसल कटने के बाद इलाका सुनसान हो गया है. पुलिस से बचने के लिए वह सुनसान जगह पर हथियार बनाने का काम कर रहे थे. बिहारशरीफ के तस्करों से उन्हें सामान बनाने में इस्तेमाल बैरल व अन्य संसाधन की जुगाड़ हो जाता है. फिलहाल उन्हें 100 देसी कट्टा बनाने का तस्करों ने ऑर्डर दिया था, जिस पर पिछले पांच दिनों से रात-दिन एक कर काम कर रहे थे. रात के अंधेरे में टाल इलाके में लौ दिखायी पड़ने पर आसपास के ग्रामीणों को संदेह हुआ. उन्होंने सूचना पुलिस को दी थी.

Next Article

Exit mobile version