15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, रोज बनते थे 10 पिस्टल, बंगाल- झारखंड में होना था सप्लाई

बिहार के कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा पुलिस ने किया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी तो गांव में टीना के बने मकान में अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. पुलिस ने अलग-अलग जिलों के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

Mini Gun Factory: बिहार के कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा पुलिस ने किया है. अमदाबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुर ग्राम में मिनी गन फैक्ट्री संचालित होने की सूचना एसपी को मिली. उक्त सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सह पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में शुक्रवार की रात मनिहारी थाना पुलिस पदाधिकारी को लेकर एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी. पुलिस ने संचालित मिनी गण फैक्ट्री का उद्वभेदन करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है तथा गन बनाने वाले बड़े-बड़े उपकरण एवं एक देसी पिस्टल बरामद किया है. पुलिस ने इस दौरान बड़े दावे किए हैं. हथियारों को कटिहार से बंगाल व झारखंड में भी आपूर्ति करने की योजना थी.

बंगाल और झारखंड में भी सप्लाई करने की थी योजना 

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने शनिवार की देर शाम प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि उन्हें सूचना मिली कि अमदाबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के स्व दिनेश प्रसाद सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ छोटु अपने गांव स्थित टीना के बने मकान में अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री का संचालन कर रहा है. उक्त सूचना का अवलोकन कर पुलिस उपाधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनिहारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. अमदाबाद के प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार समेत पुलिसबल के साथ छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि बड़े-बड़े उपकरण से यहां हथियार बनाए जा रहे थे. इन हथिारों को कटिहार से बंगाल व झारखंड में भी आपूर्ति करने की भी योजना थी. रोज 10 पिस्टल तैयार किए जाते थे.

मुंगेर, गया और कटिहार के आरोपित गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि इन अपराधियों के पास से हथियार बनाने के बड़े-बड़े उपकरण बरामद किया गया. जेसीबी के सहयोग से इन उपकरण को जब्त किया गया. गिरफ्तार आरोपित में थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी अभिषेक कुमार, मुंगेर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नवागाछी निवासी बहादुर सिंह के पुत्र धर्मेंद्र कुमार और गया जिले के ढेल्लाह थाना अंतर्गत कल्याणपुर निवासी महेन्द्र यादव के पुत्र विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के घर से देशी लोहे का बना तीन देशी कट्टा के साथ हथियार बनाने वाला सामग्री भारी मात्रा में जब्त किया गया. इस संदर्भ में अमदाबाद थाना कांड सं-324/23, दिनांक-23.12.23 धारा- 25(1-ए)/ 25(1-एए)/25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.

Also Read: बिहार: खगड़िया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, मुंगेर के दो कारीगर बना रहे थे हथियार, STF ने खदेड़कर पकड़ा
खगड़िया व औरंगाबाद में हाल में हुआ खुलासा

बता दें कि पिछले दिनों ही खगड़िया जिले में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा एसटीएफ व जिला पुलिस ने किया है. मुफस्सिल थाने की पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में इंग्लिश बहियार दियारा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा यहां किया था. भारी मात्रा में अर्धनिर्मित पिस्टल व कारतूस समेत हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किए गए थे. मुंगेर के दो कारीगरों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया था. नदी किनारे दियारा में मिनी गन फैक्ट्री चलने की सूचना एसटीएफ को मिली थी जिसके बाद कार्रवाई की गयी थी. बता दें कि बिहार में अलग-अलग जिलों में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा पूर्व में हो चुका है. इन दिनों हथियार तस्करों की सक्रियता बढ़ी है. वहीं इनके खिलाफ कार्रवाई भी ताबड़तोड़ की जा रही है. हाल में ही औरंगाबाद में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ था. दाउदनगर और ओबरा में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी थी. जबकि इससे पहले कई अन्य जिलों में छापेमारी करके मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया जा चुका है.

पिछले साल से अधिक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से एक आंकड़ा जारी किया गया है. जिसके अनुसार, बिहार में इस साल 10 महीने के अंदर ही कुल 49 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया जा चुका है. बताया गया कि पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा पुलिस ने किया है. 10 महीने में 4090 अवैध हथियार भी जब्त किए गए हैं. बता दें कि अब 50 से अधिक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें