बिहार: सहरसा में एक ही जगह से दूसरी बार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण जब्त

Bihar News: सहरसा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. सहरसा पुलिस ने किशनपुर पंचायत स्थित पहाड़पुर गंगोता टोला में छापेमारी की तो मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ. पुलिस ने इसी जगह चार महीने पहले भी छापेमारी की थी और मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2023 8:29 AM

Bihar News: सहरसा पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. किशनपुर पंचायत स्थित पहाड़पुर गंगोता टोला में पुलिस ने चार महीने के अंदर दूसरी बार मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा किया है. एक निर्मित व ग्यारह अर्द्धनिर्मित समेत बड़ी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया. हालाकि छापेमारी के दौरान हथियार कारोबारी बच निकलने में सफल रहा.

बड़ी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बुधवार को किशनपुर पंचायत स्थित पहाड़पुर गंगोता टोला वार्ड 16 के निवासी देवकी मंडल के बेटे चर्चित हथियार तस्कर पिंटू मंडल के घर छापेमारी की. यहां पुलिस को मिनीगन फैक्ट्री मिली. जहां से एक निर्मित व ग्यारह अर्द्धनिर्मित समेत बड़ी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया.

पहले भी इसी जगह हुई थी छापेमारी

मालूम हो कि बीते तीन मार्च को पतरघट पुलिस ने इसी जगह से मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन कर तीन तस्कर व कारोबारी को गिरफ्तार किया गया था. इस बार मिनीगन फैक्ट्री के उद्भेदन में पतरघट पुलिस को सफलता हाथ तो लगी, लेकिन कारोबारी बच निकलने में सफल रहा.

Also Read: बिहार में लू से एक दर्जन लोगों की मौत! कहीं सैप जवान तो कहीं राहगीर गश खाकर गिरे, सफर में यात्री की भी गयी जान
भाग निकला हथियार तस्कर

ओपी प्रभारी ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गंगोता टोला में देवकी मंडल के घर पर छापेमारी की गयी थी. छापेमारी के दौरान पुराने तस्कर देवकी मंडल का तस्कर पुत्र पिंटू मंडल भागने में सफल रहा. जबकि पुलिस ने मौके पर से हथियार व गोली सहित हथियार बनाने में उपयोग आने वाले ढेर सारे उपकरण जब्त किए.

ये सामान किया गया जब्त

जब्त सामानों में एक देसी कट्टा, अर्द्ध निर्मित 11 देसी कट्टा, तीन खोखा, दो लोहे का बना रेती , एक लोहे का आरी फ्रेम , दो लोहे का सरसी , एक लोहे का गोला रेता , लोहे का रड , छोटा रेती , लोहे का छेनी, छेद करने वाली सुमी, देसी कट्टा में उपयोग करने वाला 12 पीस ट्रिगर , हाथ से चलने वाला ड्रील मशीन, लोहे की रेलवे पटरी का हिस्सा, लोहे की बनी तकती, लोहा का रड बायरल जैसा दो पीस, लोहा दाबने वाला मशीन जब्त किया है.

जेल में बंद तस्करों की जानकारी

ओपी प्रभारी ने बताया कि तस्कर देवकी मंडल के छह पुत्र में तीन पुत्र मिनीगन फैक्ट्री मामले में जेल में बंद हैं तथा पूर्व में भी मिनीगन फैक्ट्री के उद्भेदन के मामले में जेल में बंद लल्टू मंडल, उसके भाई गजेंद्र मंडल सौरबाजार (ओपी पतरघट) में दर्ज मामले में जेल जा चुका है. ओपी प्रभारी ने बताया कि मिनीगन फैक्ट्री उद्भेदन के मामले में देवकी मंडल का तस्कर पुत्र पिंटू मंडल सहित तीन को नामजद किया है. नामजद पिंटू मंडल मिनीगन फैक्ट्री उद्भेदन के मामले में जेल जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version