Bihar: सारण में मिनी गन फैक्ट्री चला रहा था किराना दुकानदार, STF ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद
Bihar Crime News: बिहार के सारण में अब मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में छापेमारी की और इसका खुलासा हुआ. मौके पर से 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
Bihar Crime News: बिहार के सारण में अब मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में सोमवार को एसटीएफ की विशेष टीम ने छापेमारी की तो हथियार तैयार करने वाली इस फैक्ट्री का खुलासा हुआ. जहां से भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार के साथ ही इसे तैयार करने वाला उपकरण भी बरामद किया गया. वहीं आठ लोगों की गिरफ्तारी भी की गयी.
गुप्त सूचना पर पहुंची STF
एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि सारण के एक गांव में हथियार बनाने का काम चलता है. जिसके बाद एसटीएफ की टीम बंगरा गांव पहुंच गयी और दिलीप भगत के मकान पर अचानक धावा बोला. सूचना बिल्कुल सही साबित हुई और एसटीएफ को अंदर मिनी गन फैक्ट्री चलता मिला. जहां से सात देशी कट्टा, अर्धनिर्मित 10 पिस्टल और लेथ मशीन के साथ-साथ हथियार बनाने वाला उपकरण भी जप्त किया गया.
8 लोगों को मौके पर दबोचा
एसटीएफ ने मौके पर से मुंगेर के रहने वाले मो कमरूद्दीन, मो समीर, शौकत,शोएब और सारण के परसा थान क्षेत्र के विकास शर्मा, मशरक थाना क्षेत्र के प्रिंस कुमार व दिलीप भगत को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिस मकान में मौत का ये सामान तैयार किया जा रहा था. उसके मालिक दिलीप का बंगरा बाजार पर एक किराना दुकान है.
Also Read: बिहार में अब कैंसर व किडनी की दवाएं मुफ्त मिलेंगी! जानिये और किन गंभीर रोगों की दवाएं मिलेंगी नि:शुल्क…
दिलीप महतो का काला कारनामा जानिये
पिछले दो साल से दिलीप महतो किराना दुकान का जिम्मा अपने पिता को सौंप चुका था और घर-घर घुमकर धान की खरीद करता था. आसपास के लोगों ने बताया कि दिलीप महतो अपने साथियों के साथ बंगरा सपही पथ पर बाजार से कुछ दूर एक एकांत में बने नये मकान में रहता था. जबकि उसका पूरा परिवार गांव के पुराने मकान में रहता था. दबे जुबान से लोग उसके शराब के धंधे में लिप्तता भी बता रहे हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan