23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहानाबाद से हथियार तस्करों की गिरफ्तारी के बाद STF की बड़ी कार्रवाई, गया में मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा

जहानाबाद में चेकिंग के दौरान अवैध हथियार के साथ कार में सवार होकर जा रहे पांच हथियार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उनकी निशानदेही पर एसटीएफ व पुलिस ने मिलकर गया के एक गांव में मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा किया है.

गया के शेखाबिगहा गांव के एक मकान में बेलागंज पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी के दौरान एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ और भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किये गये. हालांकि, इस दौरान मकान मालिक मौके से भागने में सफल रहा. प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र से पांच लोगों को अवैध हथियार के साथ पुलिस ने पकड़ा. उनकी निशानदेही पर बेलागंज थाना क्षेत्र के शेखाबिगहा स्थित मोबसिर आलम उर्फ भीम सिंह के घर छापेमारी की गयी.

ये मिला छापेमारी में

छापेमारी के दौरान खपरैल मकान से मैगजीन लगा एक पिस्टल, दो सिक्सर, तीन कट्टे, एक अर्धनिर्मित कट्टा, एक खाली मैगजीन, दो मिस फायर गोली, खाली खोखे आठ बरामद हुए. वहीं, उस घर से हथियार बनाने के उपकरण में एक ड्रिल मशीन, एक वाइस मशीन, दो रेती, चार पिलास, तीन पेचकस, चार रिंच, एक छेनी, एक हथौड़ा, एक कटर पिलास बरामद किया गया है.

आरोपी मौके से हुआ फरार

प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान मौके का फायदा उठा मोबसिर आलम उर्फ भीम सिंह भागने में सफल रहा. इस छापेमारी में एसटीएफ के सीओजी-छह व नौ के सशस्त्र बलों के अलावा स्थानीय पुलिस बल के जवान शामिल थे. वहीं विभिन्न धाराओं के तहत बेलागंज थाने में मोबसिर आलम उर्फ भीम सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

हुलासगंज बाजार में पकड़े गये थे पांच तस्कर

गौरतलब है कि जहानाबाद जिले की पुलिस ने मंगलवार की रात हुलासगंज बाजार में चेकिंग के क्रम में अवैध हथियार के साथ स्कॉर्पियो में सवार होकर जा रहे पांच हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार व गोलियां बरामद की थीं.

जहानाबाद पुलिस ने जांच में पकड़ा था हथियार तस्करों को

बुधवार को जहानाबाद के एसपी दीपक रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 18 जुलाई को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की स्काॅर्पियो में सवार अपराधी भारी मात्रा में अवैध हथियार लेकर गया से हुलासगंज होते पटना जाने वाले हैं. पुलिस टीम के द्वारा एसटीएफ के सहयोग से हुलासगंज बाजार में पटना जाने वाले मुख्य मार्ग पर चेकिंग शुरू किया गया. इसी क्रम में गया की तरफ से सफेद रंग की एक स्कॉर्पियो आयी, जिसे रोकने का इशारा करने पर चालक वाहन लेकर भागने लगा. हालांकि पुलिस ने दल-बल के सहयोग से वाहन को रोक लिया. पुलिसकर्मियों ने सभी लोगों को हिरासत में लिया तथा जांच-पड़ताल की. जांच के दौरान रेगुलर राइफल, दोनाली बंदूक, पिस्टल, 23 कारतूस, तीन मैगजीन एवं छह मोबाइल फोन जब्त किये गये.

पुलिस ने तस्करों को भेजा जेल

एसपी ने बताया कि हथियार तस्करों की पहचान पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के भटगांव का ड्राइवर तेजमणि कुमार, नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के पावा गांव निवासी मुकेश तिवारी जो मंदिर का पुजारी भी बताया जाता है. पटना जिले के सालिमपुर थाना अंतर्गत समतपुर का बबलू, पटना जिले के ही घोसवारी थाना अंतर्गत मालपुर का तरुण कुमार व नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना अंतर्गत जैतिपुर के रवींद्र कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सभी के पास थे हथियार

एसपी ने बताया कि चालक के पास से एक लोडेड पिस्तौल मिसली, जिसकी मैगजीन में चार कारतूस भरे थे तथा पैंट के पाॅकेट से दो कारतूस एवं दो मोबाइल जब्त किये गये हैं. मुकेश तिवारी के पास से एक मोबाइल एवं नौ जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं. वहीं बबलू के पास से मोबाइल व एक रेगुलर राइफल जिसकी मैगजीन में दो कारतूस भरे थे. वहीं तरुण के पास से एक दोनाली बंदूक जिसके दोनों बैरल में एक एक कारतूस लोड था. साथ में एक मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. जबकि रविंद्र कुमार के पास से मोबाइल व पिस्टल का एक मैगजीन जिसमें चार कारतूस भरे मिले हैं.

Also Read: बिहार में डॉक्टर की पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने ससुराल के दरवाजे पर ही कर दिया अंतिम संस्कार

पूछताछ के आधार पर शेखाबिगहा में छापेमारी

पुलिस ने बरामद हथियार के संबंध में पूछताछ की, तो किसी प्रकार का कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया एवं कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद पुलिस ने हथियार के साथ तस्करों को गिरफ्तार कर थाना लायी. एसपी ने बताया कि बरामद हथियार के संबंध में हुलासगंज थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पूछताछ के आधार पर गया के बेलागंज के शेखाबिगहा में छापेमारी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें