13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, STF ने बख्तियारपुर पुलिस के साथ ही छापेमारी

सहरसा में पटना एसटीएफ और बख्तियारपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने मिनिगन फैक्ट्री में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में निर्मित, अर्धनिर्मित हथियारों के साथ हथियार बनाने का कई उपकरण भी बरामद किये हैं.

सहरसा. सहरसा में पटना एसटीएफ और बख्तियारपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने मिनिगन फैक्ट्री में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में निर्मित, अर्धनिर्मित हथियारों के साथ हथियार बनाने का कई उपकरण भी बरामद किये हैं. मामला बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भट्ठा टोला का है.

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी 

बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बख्तियारपुर के भट्टा टोले में मिनी गन फैक्टरी में अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा है. इसके बाद पटना से पहुंची एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से भट्टा टोले में महबूब आलम के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के बाद का नजारा देखकर पुलिस भी दंग रह गई. छापेमारी के दौरान पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मौके से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है.

तहखाना बनाकर हो रहा था हथियारों को निर्माण

पुलिस सूत्रों के अनुसार घर में जमीन के अंदर तहखाना बनाकर हथियारों को निर्माण किया जा रहा था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से निर्मित और अर्धनिर्मित 9 देसी पिस्टल, 13 मैगजीन, 3 कारतूस, 1 बैरल के अलावा हथियार बनाने वाले कई सारे उपकरण बरामद किया है. वहीं मौके से चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

चार लोग गिरफ्तार, एक का मुंगेर कनेक्शन 

गिरफ्तार लोगों में मुख्य रूप से मकान का मालिक महबूब आलम, शकील आलम, मो. मनोवर और शम्स तबरेज शामिल है. पुलिस गिरफ्त में आए चार लोगों में महबूब आलम बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भट्टा टोले का रहने वाला है, जिसके घर में मिनी गन फैक्ट्री चलाया जा रहा था. जबकि शकील आलम, मो. मनोवर और शम्स तबरेज मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है.

क्या बोले पुलिस अधिकारी 

बख्तियारपुर के एसडीपीओ इम्तियाज अहमद ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और बख्तियारपुर थाना पुलिस द्वारा छापेमारी की गई. जिसमें मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. मौके से भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए गए हैं. चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल कांड दर्ज करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें