16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया में मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा, Bihar STF ने दो हथियार तस्करों को दबोचा

बिहार एसटीएफ ने खगड़िया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. साथ ही एसटीएफ ने दो हथियार तस्कर विष्णु देव मुखिया और चंदेश्वरी मुखिया को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने रविवार को ये कार्रवाई की है.

खगड़िया. बिहार एसटीएफ ने खगड़िया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. साथ ही एसटीएफ ने दो हथियार तस्कर विष्णु देव मुखिया और चंदेश्वरी मुखिया को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने रविवार को ये कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान दो हथिय़ार तस्कर के साथ ही इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य समान भी बरामद किए गए हैं. बरामद हथियारों में प्लास्टिक के बोरा से 1.315 बोर के देशी कट्टा 02(दो) 2. 315 जिन्दा कारतूस 02(दो) 3. खोखा 02(दो) 4.315 रायफल बैरल 04(चार) 5. मैगजीन डाई 01(एक) 6. टेगर 04 (चार) 7. फायरिंग पिन 04(चार ) आदि शामिल हैं. इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया गया है.

पुलिस कर रही दोनों से पूछताछ

पहला हथियार तस्कर विशूनदेव मुखिया, पिता-श्री बसंत लाल मुखिया, ग्राम-गेनाहरसन ,थाना -बेलदौर, जिला – खगड़िया और दूसरा तस्कर चंदेश्वरी मुखिया , पिता -स्व घूघल मुखिया , ग्राम -सोघिया, थाना -भवानीपुर , जिला – पूर्णिया को गिरफ्तार कर मुफस्सिल थाना खगड़िया को सुपुर्द कर दिया गया है. थाना पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद हथियार तस्करी के बड़े रैकेट के खुलासे की उम्मीद है.

हत्यारोपी सह पूर्व के नक्सल कांड का आरोपित गिरफ्तार

इधर, लखीसराय जिले कजरा थाना पुलिस ने उरैन गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उस पर दो हत्या, अपहरण, रंगदारी सहित पूर्व के नक्सल कांड में संलिप्त होने का आरोप है. इस संबंध में कजरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि उरैन निवासी बनारसी महतो के पुत्र श्याम महतो को गिरफ्तार किया गया है, जिसके खिलाफ दो हत्या सहित अपहरण व रंगदारी तथा पूर्व के नक्सल गतिविधि में शामिल होने का आरोप है. इसके खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत था. उसके क्षेत्र में होने की सूचना पर उनके नेतृत्व में पीएसआइ सौरव कुमार, एएसआइ रामजी शर्मा ने छापेमारी की व श्याम महतो को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें