13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जानें कब तक कहर बरपाएगा मौसम

IMD Alert Bihar: पटना समेत प्रदेश के पूर्णिया, भागलपुर, गया में घना कोहरा छाया रहा. दिन 12 बजे के बाद हल्की धूप निकली, लेकिन देर शाम होते ही ठंड का असर धीरे-धीरे बढने लगा. पटना, पूर्णिया, भागलपुर में विजिबलिटी 50-100 मीटर के बीच दर्ज की गई.

पटना: नववर्ष के दूसरे दिन पटना समेत प्रदेश के पूर्णिया, भागलपुर, गया में घना कोहरा छाया रहा. दिन 12 बजे के बाद हल्की धूप निकली, लेकिन देर शाम होते ही ठंड का असर धीरे-धीरे बढने लगा. पटना, पूर्णिया, भागलपुर में विजिबलिटी 50-100 मीटर के बीच दर्ज की गई. पटना में 50 मीटर दृश्यता होने से विमान व यातायात सेवा प्रभावित रही.

कनकनी से लोग परेशान,जनजीवन अस्त-व्यस्त

मौसम वैज्ञनिकों की मानें तो मध्य भारत में बने प्रतिचक्रवात और दो तरफा हवा के कारण मौसम में बदलाव होने से कनकनी से लोग परेशान हैं. नमी युक्त बर्फीली हवा के कारण ठंड में वृद्धि हो रही है. इसके कारण तापमान पर भी असर पड़ा है. सोमवार को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. बिहार का गया 6.3 डिग्री सेल्सियस के साथ गया सबसे ठंडा रहा.

मैदानी हिस्‍सों के लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं

मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो बिहार के मैदानी हिस्‍सों के लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलेगी.मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान में आनेवाले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई गई है. घने कोहरे का प्रकोप और बढ़ने के साथ ही कुछ क्षेत्रों में शीतलहर चलने का भी पूर्वानुमान है. प्रदेश के उत्‍तरी और पूर्वी हिस्‍से में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना जताई गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी और मैदानी राज्‍यों में ठंड का प्रकोप बढ़ा है. मौसम विभाग (IMD) ने फिलहाल इससे राहत न मिलने की संभावना जताई है.

पारा गिरने की संभावना

मौसम पूर्वानुमान में तापमान के और लुढ़कने की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि हिमालय की ओर से उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर हवा चलने की वजह से आगामी 2 दिनों में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. मौसम में रुख में बदलाव के कारण उत्‍तरी बिहार में 4 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी पड़ने और शीतलहर चलने की संभावना है. ताजा जानकारी के मुताबिक लोगों को अगले 7 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा.

तीन दिनों तक रहेगा कोहरा

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में अगले तीन दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की प्रबल संभावना है. घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी समेत प्रदेश के गया, औरंगाबाद, रोहतास, नवादा, शेखपुरा, खगडिय़ा, भागलपुर, सबौर, बांका, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, फारबिसगंज जिले के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, अन्य जिलों के तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई. प्रदेश के गया, औरंगाबाद, सिवान, पटना, नवादा, शेखपुरा, बांका, सबौर, खगडिय़ा, सहरसा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, किशनगंज जिले का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें