24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी शिक्षा नीति पर बोले मंत्री चंद्रशेखर, अच्छा-बुरा पक्ष समझकर ही होगा कोई भी फैसला

बैठक में इस बात को लेकर चर्चा हुई कि नयी शिक्षा नीति को लागू किया जाये या उसमें और भी संशोधन की जरुरत है. बैठक के बाद शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि अच्छा और बुरा दोनों पक्षों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा.

पटना. बिहार में नयी शिक्षा नीति लागू करने को लेकर चर्चा तेज हो गयी है. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने राजद प्रदेश कार्यालय में पार्टी विधायकों के साथ इस विषय पर बैठक की. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी के तमाम विधायक और विधान पार्षद मौजूद रहे. बैठक में इस बात को लेकर चर्चा हुई कि नयी शिक्षा नीति को लागू किया जाये या उसमें और भी संशोधन की जरुरत है. बैठक के बाद शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि अच्छा और बुरा दोनों पक्षों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा. इस दौरान केके पाठक के मामले से मंत्री ने कन्नी काट ली.

पार्टी विधायकों के साथ की बैठक

बैठक खत्म होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि नयी शिक्षा नीति पर आज यहां चर्चा हुई है और आगे भी इसपर चर्चा होगी. शिक्षा नीति के अच्छे और बूरे पक्ष पर चर्चा में शामिल होने के लिए सभी लोग आये थे. राष्ट्रीय जनता दल और बिहार में महागठबंधन की सरकार दोनों ही किसी भी हालत में शिक्षा के बाजारीकरण और व्यवसायिकरण से खुद को अलग करेगी. चंद्रशेखर ने कहा कि अच्छा-बुरा पक्ष समझकर कोई भी निर्णय लिया जाएगा. वहीं केके पाठक से विवाद के सवाल पर चंद्रशेखर कहा कि लोगों ने जो मनसूबा पाल रखा है, वे उसमें सफल नहीं होने वाले हैं.

नयी शिक्षा नीति लागू करना संभव नहीं

पिछले दिनों शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर से स्पष्ट तौर पर कह दिया था कि बिहार में फिलहाल नयी शिक्षा नीति लागू करना संभव नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि फिलहाल बिहार में इंफ्रास्ट्रक्टर की कमी है और कई तरह की दिक्कतें हैं. ऐसे में इन सभी चीजों को देखते हुए नयी शिक्षा नीति को लागू करना फिलहाल संभव नहीं है. आने वाले साल में सरकार इसपर विचार करेगी. अपने बयानों से मीडिया में छाये रहनेवाले शिक्षामंत्री आज किसी भी विवादित मुद्दे पर बोलने से परहेज करते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें