16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक महीने में दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुईं मंत्री लेशी सिंह, बिहार में 421 मिले संक्रमित, एक्टिव केस 2103

बिहार में कोरोना के 421 नये संक्रमित मिले हैं. इसमें पटना जिले में 167, गया में 45 और भागलपुर जिले में 38 संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2103 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 275 लोग ठीक हुए हैं.

पटना. बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह एक महीने में दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हो गयी हैं. इन दिनों वे अपने पूर्णिया स्थित आवास पर आराम कर रही हैं. करीब दो दिन पहले स्वास्थ्य बिगड़ने पर मंत्री लेशी सिंह ने कोरोना जांच करवाई थी. इसके बाद वे पूर्णिया चली गयी थीं. बाद में उनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. उनके संपर्क में आने वालों ने भी अपनी कोरोना जांच करवायी है. इससे पहले 11 जून को मंत्री लेशी सिंह कोरोना संक्रमित हो गयी थीं. इसके बाद उन्होंने सभी सावधानियां बरतते हुए डॉक्टरी सलाह पर दवाइयों का सेवन किया था. कोरोना से ठीक होने के बाद वे अपनी नियमित दिनचर्या में आने लगी थीं.

कोरोना के 421 नये संक्रमित मिले, एक्टिव केस 2103

बिहार में कोरोना के 421 नये संक्रमित मिले हैं. इसमें पटना जिले में 167, गया में 45 और भागलपुर जिले में 38 संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2103 हो गयी है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 275 लोग ठीक हुए हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना से रिकवरी दर 98.281 फीसदी है. फिलहाल देश भर में कोरोना संक्रमित पाये जाने वाले राज्यों में बिहार 10वें स्थान पर है. पहले स्थान पर केरल है वहां 3186 संक्रमित मिले हैं. दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल में 2968 संक्रमित मिले हैं. वहीं तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र में 2760 संक्रमित मिले हैं.

Also Read: बिहार में मॉनसून ने लिया ब्रेक, मौसम में बदलाव के कारण इन बिमारियों के चपेट में आ रहे लोग
कोरोना जांच कराने में रुचि नहीं, कैसे होगा सात हजार जांच का लक्ष्य पूरा

मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना जांच कराने लोग केंद्र पर नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में जिले में हर दिन जो सात हजार लोगों की कोरोना जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, वह कैसे पूरा होगा. अभी जिले में 3500-4000 जांच हो पा रही है. लक्ष्य पूरा नहीं होने और लोगों के जांच नहीं कराने आने पर जांच कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार ने सिविल सर्जन से दिशा निर्देश मांगा है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में हर दिन जांच 300 से आगे नहीं बढ़ पा रही है. इसमें भी 160-70 लोग ओपीडी में दिखाने आते हैं, उनकी कोरोना जांच हो रही है. जबकि 30 से कम लोग जांच कराने पहुंच रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें