सदन में गैरहाजिर रहे मंत्री मुकेश सहनी, कॉम्फेड बहाली पर घिर गयी सरकार

संजय सरावगी ने जब इस मामले को विधानसभा के प्रश्नोत्तर काल में उठाया, तो सरकार की तरफ से जवाब देने के लिए मंत्री मुकेश साहनी की जगह प्रभारी मंत्री के तौर पर संतोष सुमन खड़े हुए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2022 12:39 PM

पटना. बिहार विधानसभा में विभागीय मंत्री की गैर मौजूदगी का मामला आज हंगामे का कारण बना. सरकार के मंत्री और वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी सदन में मौजूद नहीं थे और प्रश्नकाल के दौरान उनके विभाग से संबंधित सवाल थे, जिनका उत्तर सदस्य विभागीय मंत्री से चाहते थे. दरअसल मुकेश सहनी इन दिनों यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर व्यस्त हैं. सहनी यूपी में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं और विधानसभा के बजट सत्र में शामिल नहीं हो पा रहे हैं.

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मंत्री मुकेश सहनी आज भी मौजूद नहीं रहे, लेकिन आज उनके विभाग से जुड़े सवाल पर सदन में खूब हंगामा हुआ. दरअसल पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग से जुड़े कॉम्फेड में बहाली को लेकर आज दरभंगा नगर के विधायक संजय सरावगी ने सदन में सवाल किया था. कॉम्फेड में बहाली को लेकर हो रही देरी और मंत्री की तरफ से गड़बड़ी की बात कहे जाने पर आज नीतीश सरकार सदन में घिर गयी.

संजय सरावगी ने जब इस मामले को विधानसभा के प्रश्नोत्तर काल में उठाया, तो सरकार की तरफ से जवाब देने के लिए मंत्री मुकेश साहनी की जगह प्रभारी मंत्री के तौर पर संतोष सुमन खड़े हुए. मंत्री मुकेश सहनी की गैरमौजूदगी में सरकार ने इस मामले से अपना पीछा छुड़ाना ही बेहतर समझा, लिहाजा प्रभारी मंत्री ने सदन में ऐलान कर दिया की बहाली प्रक्रिया बिल्कुल पारदर्शी है और इस मामले में जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इसपर हंगामा शुरू हो गया.

दरअसल भाजपा विधायक ने जो सवाल किया था, उसमें यह पूछा गया था कि कॉम्फेड में बहाली प्रक्रिया को क्यों रोक दिया गया? मंत्री ने इसमें गड़बड़ी की आशंका जतायी थी और पित पत्र जारी करते हुए 7 महीने पहले बहाली प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब तक इस बहाली प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा सका. भाजपा विधायक ने पूछा कि आखिर बहाली प्रक्रिया में किस तरह की गड़बड़ी पायी गयी?

राजद के विधायक आलोक मेहता ने भी कॉम्फेड में बहाली के अंदर गड़बड़ी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पहले भी इस तरह की गड़बड़ियां कॉम्फेड में होती रही हैं. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए एक तरफ जहां सहनी यूपी चुनाव में व्यस्त हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सत्तापक्ष के ही विधायकों ने मंत्री को घेर लिया.

Next Article

Exit mobile version